Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जागेश्वर धाम से लौट रही बस पर बोल्डर गिरा, 5 श्रद्धालुओं की मौत,10 घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जागेश्वर धाम से लौट रही बस पर बोल्डर गिरा, 5 श्रद्धालुओं की मौत,10 घायल

रानीखेत।  जागेश्वर धाम से लौट रही गढ़वाल मोटर्स आॅनर्स यूनियन की बस पर हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर पहाड़ से बोल्डर आ गिरा जिससे बस में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 10 लोग घायल भी हो गए। बता दें कि बस में सवार सभी लोग जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।

बस पर गिरा बोल्डर

गौरतलब है कि गढ़वाल मंडल में पौड़ी जिले के पदमपुर कच्ची कॉलोनी कोटद्वार से 25 श्रद्धालुओं का दल जीएमओयू की बस यूए 12-7108 से कुमाऊं की धार्मिक यात्रा पर निकला था। यात्रियों ने नैनीताल में नैना देवी के दर्शन के बाद अल्मोड़ा में मां नंदादेवी व चितई में गोल्ज्यू महाराज की पूजा-अर्चना की। इसके बाद सभी लोग जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) में महादेव का विशेष पूजन कर वापस लौट रहे थे। बता दें कि बस जैसे ही अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर डेंजर जोन लोहाली के पास पहुंची, वहां की पहाड़ी दरक गई और एक बड़ा बोल्डर बस के पिछले हिस्से पर गिर गया। 

ये भी पढ़ें - प्रदेश में बिजली की चोरी पर लगेगी लगाम, जल्द दोबारा शुरू होगी प्रीपेड मीटर योजना 

इनकी हुई मौत 


बोल्डर गिरने से बस में सवार रानी नेगी (44) पत्नी सुखबीर सिंह, गोदावरी देवी (42) पत्नी रणवीर भंडारी, सुमित्र बिष्ट (55) पत्नी हुकुम सिंह, रुकमा देवी (60) पत्नी इंदर सिंह व जनेश्वरी देवी (58) पत्नी दिनेश तड़ियाल (सभी निवासी पदमपुर कच्ची नाली कॉलोनी कोटद्वार) की मौके पर ही मौत हो गई। 10 अन्य श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में भर्ती कराया गया है। 

आठ अन्य घायल

प्रणव पुत्र भूपेंद्र, बालमती पत्नी राजेंद्र सिंह, राजेश्वरी देवी पत्नी बलवंत सिंह, बीना नेगी पत्नी भूपेंद्र नेगी, श्वेतांबरी देवी पत्नी दिलावर सिंह, मीना देवी पत्नी हरेंद्र सिंह व सुलोचना पत्नी मान सिंह  और जशोदा। इनमें से नरोत्तम एवं बीना नेगी को हल्द्वानी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

Todays Beets: