Friday, May 10, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य में रणजी मैचों के सफल आयोजन के लिए बनेगी काॅर्डीनेशन कमेटी, सीएम ने ली एसोसिएशनों की बैठक 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य में रणजी मैचों के सफल आयोजन के लिए बनेगी काॅर्डीनेशन कमेटी, सीएम ने ली एसोसिएशनों की बैठक 

देहरादून। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस महीने के आखिर में होने वाले रण्जी ट्राॅफी के मैच के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री आवास पर राज्य के सभी क्रिकेट एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में रणजी ट्राॅफी के मैच के सफल आयोजन के लिए काॅर्डीनेशन कमेटी बनाने पर सहमति बनी है। कमेटी में श्री दिव्य नौटियाल, श्री चंद्रकांत आर्य, श्री पीसी वर्मा, श्री राजेंद्र पाल और श्री संजय गुसाईं के नाम संगठनों की ओर से शामिल किए जाएंगे। 

खिलाड़ियों के हितों का ध्यान

गौरतलब है कि सभी क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रुप से हस्ताक्षरित एक अनापत्ति पत्र भी बीसीसीआई को भेजा जाएगा ताकि दून में आयोजित होने वाले रणजी ट्राॅफी के मैच में कोई समस्या ना हो। मुख्यमंत्री ने राज्य के खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी एसोसिएशनों से राज्य के लिए एक क्रिकेट एसोसिएशन बनाने के लिए अपील की है। 

ये भी पढ़ें -अधिकारियों की गलती का शिकार हुए अप्रशिक्षित शिक्षकों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, सीएम ने जल्...


टीम न होने का खामियाजा

यहां बता दें कि राज्य के क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिलने के कारण कई उभरते हुए खिलाड़ियों को दूसरे राज्यों की तरफ से खेलना पड़ता है। ये खिलाड़ी आज राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं लेकिन राज्य की अपनी क्रिकेट टीम ना होने के कारण वे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाते हैं। 

खेल के सफल आयोजन की अपील

मुख्यमंत्री के साथ बैठक में खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि राज्य के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जब राज्य को किसी रणजी ट्रॉफी मैच की मेजबानी करने का अवसर मिला है। पांडे ने भी सभी एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से उत्तराखंड के हित में एकजुट होकर रणजी ट्रॉफी मैच को सफलतापूर्वक आयोजित कराने की अपील की है। सीएम के साथ हुई बैठक में मुख्य सचिव श्री एस. रामास्वामी, खेल सचिव श्री हरबंस सिंह चुघ, खेल निदेशक प्रशांत कुमार एवं उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन, यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन, उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Todays Beets: