Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

 शिक्षकों की मांगों पर शासनादेश जारी न होने पर शिक्षामंत्री नाराज,टकराव बढ़ने की आशंका

अंग्वाल न्यूज डेस्क
 शिक्षकों की मांगों पर शासनादेश जारी न होने पर शिक्षामंत्री नाराज,टकराव बढ़ने की आशंका

देहरादून। शिक्षकों की जिन मांगों पर सहमति बनी उसके शासनादेश लागू न होने से शिक्षामंत्री नाराज हो गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत में मानी गईं शिक्षकों की मांगों के संबंध में शीघ्र शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ ड्रेसकोड को लेकर भी सरकार और शिक्षक संगठनों के बीच तनाव खत्म नहीं हुई है। इसे देखते हुए शिक्षक दिवस के अवसर पर एक नया विवाद शुरू होने की आशंका बढ़ गई है। 

सरकार और शिक्षकों में टकराव

गौरतलब है कि इसी महीने की 8 तारीख को शिक्षक संगठनों और सरकार के बीच हुई बातचीत में कुछ मांगों पर सहमति बनी थी लेकिन विभाग की तरफ से इस पर तेजी से काम नहीं किया जा रहा है। ऐसे में नाराज शिक्षक संगठनों और सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। इसकी भनक लगते ही सरकार और शिक्षा मंत्रालय में हलचल तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें- परिसंपत्तियों के बंटवारे में यूपी ने उत्तराखंड को दिया झटका, अलकनंदा होटल देने से किया इंकार

शिक्षा मंत्री नाराज


मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत के बाद शासनादेश जारी होने में हो रही देरी से शिक्षामंत्री अरविंद पांडे नाराज हो गए हैं। मंत्री ने मुख्यमंत्री की बैठक के कार्यवृत्त के मुताबिक मांगों के शासनादेश जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।  यहां बता दें कि शिक्षा मंत्रालय इस बात से बिल्कुल बचनाचाहता है कि शिक्षक दिवस के मौके पर सरकार की किसी तरह की किरकिरी हो।  शिक्षक संगठनों ने साफ कह दिया है कि मांगों पर कार्रवाई होने के बाद ही वे ड्रेस कोड का पालन करेंगे। 

शासनादेश जारी करने की मांग

आपको बता दें कि प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षक संगठन उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक दिवस पर एक दिन के राज्यस्तरीय धरना देने का एलान किया है। वहीं जूनियर हाईस्कूल प्राथमिक शिक्षक संघ और राजकीय शिक्षक संघ भी जिन मांगों पर सहमति बनी है, उनके शासनादेश जारी किए बगैर ड्रेस कोड अपनाने के पक्ष में नहीं है। शिक्षक संगठन कार्यवृत्त के हफ्ते भर बाद भी शासनादेश जारी न होने से उन्हें सरकार की नीयत पर भरोसा नहीं हो रहा है।

 

Todays Beets: