Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग पार्टियों को दे सकता है झटका, नगर निकाय चुनाव में निशान के इस्तेमाल पर लगा सकता है रोक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग पार्टियों को दे सकता है झटका, नगर निकाय चुनाव में निशान के इस्तेमाल पर लगा सकता है रोक

देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव होने वाले हैं इसके लिए दोनों प्रमुख पार्टियों की तरफ से इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग दोनों ही पार्टियों की मुश्किलों को बढ़ा सकता है। आयोग भाजपा और कांग्रेस दोनों के पार्टी सिंबल को चुनाव में इस्तेमाल करने पर रोक लगा सकता है आयोग ने चार राष्ट्रीय दलों को नोटिस भेजकर यह चेतावनी दी है।

सालाना आॅडिट रिपोर्ट

गौरतलब है कि भाजपा, कांग्रेस के अलावा सीपीआई (एम) और एनसीपी ने अपने अकाउंट की सालाना आॅडिट रिपोर्ट और आयकर के नोड्यूज संबंधी दस्तावेज राज्य चुनाव आयोग में जमा नहीं कराए हैं। अब आयोग ने दलों को 10 जनवरी 2018 तक का समय दिया है। ऐसे में ये सभी पार्टियां आयोग की नजर में हैं। आयोग ने साफ कह दिया है कि अगर पार्टियां तय समय के अंदर रिपोर्ट जमा नहीं कराती हैं तो उनके उम्मीदवारों को पार्टी का निशान इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुवर्धन ने चार दलों को नोटिस भेजे जाने की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें - गुलिस्तां अंसारी बनीं दून की पहली महिला ई रिक्शा चालक, महिला सशक्तिकरण की तरफ बड़ा कदम

मान्यता हो सकती है रद्द

आपको बता दें कि आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि सभी पार्टियों को अपने अकाउंट और आयकर की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट को नियमित रूप से निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराना अनिवार्य है।  इसके अलावा सभी राजनीतिक दल हर साल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोड्यूज सर्टिफिकेट भी जमा कराने के लिए बाध्य हैं। ऐसा न करने पर चुनाव आयोग संबंधित राजनीतिक दल की मान्यता/पंजीकरण निरस्त कर सकता है। निर्वाचन आयोग की तरफ से कहा गया है कि कई बार पत्र भेजे जाने के बावजूद कांग्रेस, भाजपा, सीपीआई (एम) और एनसीपी ने संबंधित दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं। आयोग की तरफ से कांग्रेस, भाजपा और एनसीपी के प्रदेश अध्यक्षों और सीपीआई (एम) के प्रदेश सचिव को नोटिस भेजा गया है। 


नेताओं के बयान

हमारी पार्टी हिसाब-किताब का पूरा ध्यान करती है। जो भी औपचारिकता पूरी करनी होंगी, कर दी जाएगी।

-अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

 

हमें निर्वाचन आयोग ने 10 जनवरी तक दस्तावेज जमा कराने के लिए कहा है। हम उचित कार्रवाई करेंगे।

-प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेसहमारी पार्टी को नोटिस मिला है। जरूरी औपचारिकता पूरी कर दी जाएगी। हम निकाय चुनाव में भी भाग लेंगे।-दिव्य नौटियाल, प्रदेश अध्यक्ष, एनसीपी

Todays Beets: