Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पिथौरागढ़ में पंचाचुली के जंगलों में लगी भीषण आग, वन रेंजरों को काबू पाने के निर्देश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पिथौरागढ़ में पंचाचुली के जंगलों में लगी भीषण आग, वन रेंजरों को काबू पाने के निर्देश

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पंचाचुली के जंगलों में भीषण आग लग गई है। कस्तूरी मृग और अन्य वन्य जीवों के अवैध शिकार के लिए जंगल की तलहटी में आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। अवैध शिकार की वजह से आग लगाने की घटना पर वन विभाग मंगलवार को वन पंचायत सरपंचों के साथ बैठक करेगा। बता दंे कि पहाड़ों पर बर्फ जम जाने की वजह से खाने की तलाश में कस्तूरी मृग, मोनाल, हिरन, घुरड़ और काकड़ आदि वन्यजीव तलहटी की ओर आते हैं। ऐसे में वन्यजीवों के शिकारियों के द्वारा इन्हें तलहटी से निकालने के मकसद से यहां आग लगाई गई है। एसडीएम केएन गोस्वामी ने वन रेंजर पूरन सिंह देउपा को आग पर काबू पाने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी जिसमें भारी मात्रा में वन संपदा और वन्यजीवों को नुकसान पहुंचा था। जंगलों की आग बुझाने के लिए वायुसेना के हैलीकाॅप्टरों से भी पानी की बारिश की गई थी। अब एक बार फिर से अवैध तस्करों के द्वारा शीतकाल में वन्य जीवों का शिकार करने के मकसद से पंचाचुली के जंगलों में आग लगाए जाने की संभावना जताई जा रही है।  

ये भी पढ़ें -शिक्षा विभाग के अधिकारी भी फंसे मी टू प्रकरण में, मंत्री ने जांच से किया इंकार


यहां बता दें कि एडीएम ने वन रेंजरों को फौरन आग पर काबू पाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आग लगाने वालों पर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1986 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने एवं वन्य जीव-जंतुओं का शिकार रोकने के लिए मंगलवार को वन पंचायत सरपंचों के साथ बैठक कर ठोस रणनीति बनाने के भी निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि मुन्स्यारी से करीब 40 किलोमीटर दूर इस क्षेत्र में आबादी नहीं है। पांच चोटियों, बुग्यालों और देवदार के जंगल के कारण यह जगह पर्वतारोहण और ट्रैकिंग करने वालों की पसंदीदा जगह है। ऐसे में एक बार फिर से अवैध शिकारियों के द्वारा जंगली जानवरों का श्किार करने के मकसद से आग लगाई गई है। 

Todays Beets: