Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पेट की ‘आग’ से जूझ रहे फायर वाचर कैसे बुझाएंगे जंगल में लगी आग, तीन महीने से नहीं मिली तनख्वाह 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पेट की ‘आग’ से जूझ रहे फायर वाचर कैसे बुझाएंगे जंगल में लगी आग, तीन महीने से नहीं मिली तनख्वाह 

अल्मोड़ा।

प्रदेश के जंगलों में लगने वाली आग को बुझाने के लिए वन विभाग की तरफ से फायर वाचर की तैनाती तो कर दी गई लेकिन उन्हें पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उनके सामने अब रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। अब वे जंगलों में लगी आग को कैसे बुझाएंगे। विभागीय अफसरों का कहना है कि फायर वाचरों की तनख्वाह के लिए शासन स्तर पर डिमांड की गई थी लेकिन शासन का कहना है कि फिलहाल उनके पास बजट नहीं है।

बजट की कमी

गौरतलब है कि फायर सीजन शुरू होने पर पहाड़ के जंगलों में आग लगना आम बात है। वन विभाग ने आग बुझाने के लिए करीब 423 फायर वाॅचर की तनाती तो कर दी लेकिन उन्हें उनका मेहनताना नहीं मिल रहा है। हालत ऐसी है कि इन वनकर्मियों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है। शासन में विभाग की ओर से इनकी सैलरी के लिए दो बार मांग रखी जा चुकी है लेकिन वहां से बजट नहीं होने की बात कही जा रही है।   

ये भी पढ़ें -बिहार के डाॅक्टर कुंदन मरीजों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं, मैदानी सुख-सुविधाओं को छोड़ पहाड़ी...


विभाग का आश्वासन

लंबे समय से बिना तनख्वाह के जंगलों की निगरानी कर रहे फायर वाचरों के सामने अब रोजी-रोटी की समस्या खड़ी होने लगी है। फायर वाचरों का कहना है कि तीन महीने से वह यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें तनख्वाह जल्द मिल जाएगी। इस संबंध में विभाग से भी कहा गया, जवाब में विभाग का कहना है कि शासन स्तर से बजट ना होने की बात कही जा रही है। बजट मिलते ही सभी फायर वाचरों को उनकी तनख्वाह आवंटित कर दी जाएगी।

‘‘फायर वाचरों की तनख्वाह के लिए शासन स्तर पर डिमांड रखी गई थी लेकिन शासन ने फिलहाल बजट न होने की बात कही है। उम्मीद है जल्द ही बजट उपलब्ध होगा और फायर वाचरों को उनकी तनख्वाह दी जाएगी।’’

- एसआर प्रजापति, डीएफओ 

Todays Beets: