Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकारी विभागों को भी कराना होगा जीएसटी में पंजीकरण, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकारी विभागों को भी कराना होगा जीएसटी में पंजीकरण, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम

देहरादून। सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की हर मुमकिन कोशिशें कर रही है। एक नए फैसले के तहत अब सरकार ने सभी विभागों से जीएसटी में पंजीकरण कराने को कहा है। इसके बाद विभाग के आहरण और वितरण अधिकारी(डीडीओ) को जीएसटिन नंबर जारी हो जाएगा। इसके आधार पर विभाग, ठेकेदारों और सप्लायरों से 2 फीसदी टीडीएस काटकर रकम जीएसटी में जमा कराएगा।

टैक्स की दर बढ़ी

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के द्वारा 1 जुलाई से पूरे देश में जीएसटी की व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसमें ठेकेदारों लिए टैक्स दर भी बढ़ा दी गई है। अभी तक इन्हें 2 से 6 फीसदी तक टैक्स देना होता था लेकिन जीएसटी में उनके लिए टैक्स की दर 18 फीसदी कर दी गई है। अब उन्हें हर महीने के 20 तारीख को अनिवार्य रूप से टैक्स जमा करना होगा। देरी करने पर टैक्स भी उसी हिसाब से जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें -  शिक्षा व्यवस्था में अब आएगा सुधार, संस्कृत स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी होगा...

ठेकेदारों को कोई छूट नहीं


जीएसटी के तहत सभी सरकारी विभागों को पंजीकरण कराने और भुगतान करने पर दो महीने तक टीडीएस न काटने की छूट दी गई है लेकिन ठेकेदारों को इस मामले में कोई छूट नहीं दी गई है। उन्हें हर हाल में महीने की 20 तारीख से पहले भुगतान करना ही होगा।

करोड़ों का घाटा

यहां बता दें कि सरकारी विभागांे में जीएसटी को लेकर अभी भी स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं है। कई विभाग पंजीकरण न होने से भुगतान नहीं कर रहे। इसके चलते लोक निर्माण विभाग और सिंचाईके साथ निर्माण करने वाले विभागों में करोड़ों का भुगतान लटका हुआ है। अपर आयुक्त पीयूष कुमार ने बताया कि विभाग दो महीने तक बिना पंजीकरण के भी भुगतान कर सकते हैं।     

Todays Beets: