Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भूस्खलन से प्रभावित लोगों तक नहीं पहुंच रही मदद, ‘हरदा’ ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर किया तंज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भूस्खलन से प्रभावित लोगों तक नहीं पहुंच रही मदद, ‘हरदा’ ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर किया तंज

देहरादून। एक तरफ भारी बारिश और भूस्खलन ने राज्य के लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए मौजूदा सरकार पर हमला जारी रखा है। हरदा ने अपने पेज पर लिखा है कि बारिश और भूस्खलन से प्रभावित हुए लोगों को मुआवजा न देना का आरोप लगाया है। सरकार पर तंज करते हुए उन्होंने लिखा कि अगर ‘मैं पहले वाला हरीश रावत होता तो अभी तक प्रभावित इलाकों में पहुंच गया होता लेकिन भाजपा सरकार की तरफ से ऐसा नहीं किया जा रहा है।’

नहीं पहुंचा सरकार का प्रतिनिधि

गौरतलब है कि हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने भूस्खलन प्रभावितों की मुआवजा राशि को ढाई से तीन गुना तक बढ़ा दिया लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा नहीं हो रहा है। हरदा ने इस संबंध में अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि बरसात में पहाड़ों में भूस्खलन और उसमें दबकर के मरने की घटनाएं हर वर्ष होती है। मानवीय संवेदना का उच्चतम रूप भी देखने को मिलता है जब राज्य सरकार और निजी संस्थाएं मिलकर राहत और बचाव कार्य में मदद करते थे। फिलहाल उत्तराखंड का मुनस्यारी इलाका भूस्खलन से सबसे ज्यादा प्रभावित है लेकिन वहां तक अभी न तो कोई मदद पहुंची है और न ही सरकार का कोई प्रतिनिधि ही लोगों का हाल जानने पहुंचा है। मैं राज्य सरकार से भी प्रार्थना करना चाहता हूं कि वो तत्परता से ऐसे परिवारों की सहायता के लिए आगे आएं।

 


ये भी पढ़ें - ड्रेसकोड को लेकर शिक्षक संघ में दोफाड़, गढ़वाल मंडल की कार्यकारिणी ने फैसला मानने से किया इंकार

मदद नहीं मिलने पर चिंतित

हरदा ने सोशलमीडिया पर यह भी लिखा कि उनकी सरकार ने हादसों को अलग-अलग श्रेणी में बांट दिया था। कई मामलों में मुवावजे की राशि को ढाई गुना से तीन गुना तक बढ़ा दिया था। जहां किसी के घर में दरार होती थी, उसको आंशिक क्षति माना जाता था, हमने कहा यदि दरार से भवन की स्थिरता खतरे में है तो ऐसे मकान को पूर्ण क्षतिग्रस्त माना जाएगा और भवन बनाने के लिए धनराशि को तीन गुना हमने बढ़ा दिया। उन्होंने कोटद्वार में बादल फटने की घटना से प्रभावित लोगों तक कोई मदद न पहुंचने पर चिन्ता जाहिर की है। 

 

Todays Beets: