Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से पूछा- तैयारियों में इतना वक्त क्यों लगा?

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से पूछा- तैयारियों में इतना वक्त क्यों लगा?

देहरादून। नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को एक और झटका दिया है। निकाय चुनावों की तैयारी को लेकर सरकार द्वारा की जा रही हीलाहवाली पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि चुनाव की तैयारियों में इतनी देरी क्यों हुई? कोर्ट ने 23 अप्रैल तक निकायों के परिसीमन का कार्य पूरा कर रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपने के आदेश सरकार को दिए हैं। अगली सुनवाई 24 अप्रैल को नियत की है।

गौरतलब है कि न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ में राज्य निर्वाचन आयोग की याचिका पर सुनवाई की। बता दें कि आयोग ने याचिका में कहा था कि सरकार द्वारा तय समय सीमा के भीतर चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं जबकि राज्य के निकायों का कार्यकाल 3 मई को समाप्त हो रहा है, इससे पहले चुनाव कराना संवैधानिक बाध्यता है। 

ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को दिया बड़ा झटका, सेवा नियमितिकरण नियमावली-2016 को किया निरस्त 


आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने सरकार को इस पर सूचना देने के बाद 9 मार्च को मतदान के कार्यक्रम की तैयारी कर ली थी जिसके अनुसार 19 मार्च तक मतदाता सूची तैयार करने, 2 अप्रैल को चुनाव अधिसूचना जारी करने, 4 अप्रैल को नामांकन, 29 अप्रैल को मतगणना व 5 मई को निकायों का गठन होना था। आयोग का कहना था कि परिसीमन को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार द्वारा परिसीमन नहीं किया गया जबकि सरकार की ओर से कहा गया कि वह चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

अब सरकार द्वारा चुनाव का शेड्यूल चुनाव आयोग को दे दिया गया है। सरकार ने कहा कि निकाय चुनाव की तैयारियां पिछले साल से ही शुरू कर दी गई थी लेकिन हाईकोर्ट में याचिका आने के बाद स्थागनादेश हो गया। नई तैयारियां करने में थोड़ा समय लग गया। सरकार 23 अप्रैल तक परिसीमन की अंतिम सूची जारी कर देगी वहीं 11 मई को आरक्षण तय करने के बाद 12 मई को रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी जाएगी।  

Todays Beets: