Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

परंपरागत अनाज की खेती करने वालों के आएंगे ‘अच्छे दिन’, कृषि मंडी सीधे किसानों के घर से खरीदेगी अनाज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
परंपरागत अनाज की खेती करने वालों के आएंगे ‘अच्छे दिन’, कृषि मंडी सीधे किसानों के घर से खरीदेगी अनाज

हल्द्वानी। राज्य में परंपरागत अनाजों की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। कृषि उत्पादन मंडी मंडुवा, झंगोरा उगाने वाले किसानों के घरों पर जाकर इन पहाड़ी उत्पादों को खरीदेगी और सरकार ही इन उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करेगी। बता दें कि फिलहाल उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड की बैठक में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चमोली एवं अल्मोड़ा जिले में विक्रय केंद्र खोलकर मंडुवा, झंगोरा, चौलाई, कट्टू एवं कौनी की खरीद होगी। इसके लिए कृषि विपणन बोर्ड को 10 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। 

ये भी पढ़ें - विशिष्ट बीटीसी वाले हजारों शिक्षकों की किस्मत अधर में, केंद्र के दरवाजे पर पहुंची सरकार

गौरतलब है कि इस बैठक में कृृषि मंत्री सुबोध उनियाल खुद भी मौजूद थे। बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है कि मंडी सीधे किसानों से यह उत्पाद खरीदेगी और इसके लिए ब्लॉक स्तर पर केंद्र बनाए जाएंगे। रुद्रपुर के मल्टीग्रेन प्रसंस्करण केंद्र में इसकी प्रोसेसिंग कर इसे खुले बाजार में बिक्री योग्य बनाया जाएगा। इन अनाजों को हल्द्वानी, देहरादून के अलावा दिल्ली मंडी समेत उन मंडियों में भेजा जाएगा, जहां से इनकी मांग आ रही है। 


बता दें कि देश के कई हिस्सों में ऑर्गेनिक उत्पादों की भारी मांग को देखते हुए  मंडी को उम्मीद है कि इन उत्पादों की बिक्री से किसानों को लाभ मिलेगा। अगले चरण में पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़ जिलों को भी योजना में शामिल किया जाएगा। यहां गौर करने वाली बात है कि उत्तराखंड में करीब 18 हजार मीट्रिक टन चावल का उपयोग मिड डे मील के लिए किया जाता है। सरकार अब चावल को मंडुवा और झंगोरा से बदलने पर विचार कर रही है। ऐसा करने पर 18 हजार मिट्रिक टन कोदा, झंगोरा की खपत सीधे स्कूलों में होगी। इससे बच्चों को भोजन में भरपूर पोषण भी मिलेगा और किसानों को भी फायदा होगा। 

 

Todays Beets: