Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देवभूमि में साल 2021 तक दौड़ने लगेगी मेट्रो, कुम्भ मेले में आने वाले ले सकेंगे सफर का मजा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देवभूमि में साल 2021 तक दौड़ने लगेगी मेट्रो, कुम्भ मेले में आने वाले ले सकेंगे सफर का मजा 

देहरादून। देवभूमि के लोगों को कुछ ही सालों बाद मेट्रो के सफर का आनंद मिलेगा। जी हां उम्मीद की जा रही है साल 2021 तक मेट्रो शुरू हो जाएगा। दो चरण में बनने वाली इस परियोजना पर 25 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। अगर ऐसा होता है तो 2021 में होने वाले कुंभ मेले में आने वाले यात्री मेट्रो से यात्रा का लुत्फ ले सकेंगे। बता दें कि उत्तराखंड में मेट्रो के लिए तकनीकी मदद दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (डीएमआरसी) ने शहरी विकास मंत्री के सामने इसका डीपीआर रखा है।  

2021 तक शुरू होगी हरिद्वार-ऋषिकेश मेट्रो

गौरतलब है कि प्रदेश में यातायात की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए मेट्रो की सेवा शुरू करने की योजना बनाई गई है। अब तो उत्तराखंड मेट्रो को कंपनी का दर्जा भी मिल गया है। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने प्रोजेक्ट की डीपीआर 31 जुलाई तक तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरिद्वार में प्रस्तावित कुंभ से पहले 2021 तक कम से कम हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच मेट्रो शुरू करने के निर्देश दिए। 

जल्दी ही होगी बोर्ड की बैठक

हरिद्वार-ऋषिकेश मेट्रो सेवा के शुरू होने के छह महीने बाद नेपाली फार्म से देहरादून आईएसबीटी और फिर आईएसबीटी से राजपुर रोड पर दिलाराम बाजार तक मेट्रो ट्रेन शुरू की जाएगी। मेट्रो निर्माण के लिए अनुबंध हो जाने के बाद हर हाल में साढ़े तीन साल में काम पूरा किया जाने का लक्ष्य तय किया गया। कौशिक ने प्रोजेक्ट की बारीकियों को अंतिम रूप देने के लिए उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक बुलाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में जल्द खुलेगा खेल विश्वविद्यालय, नौजवानों को नहीं करना पड़ेगा दूसरे राज्यों का रुख 

नेशनल हाईवे के साथ-साथ गुजरेगी मेट्रो 


मेट्रो ट्रैक के लिए डीएमआरसी की ओर से जो शुरुआती रिपोर्ट तैयार की गई है, इसके मुताबिक देहरादून आईएसबीटी से नेपाली फार्म और फिर हरिद्वार-ऋषिकेश क बीच प्रस्तावित ट्रैक पूरी तरह एनएच के साथ साथ चलेगा। यह पूरा ट्रैक तकरीबन एलिवेटेड (सड़क के ऊपर) होगा। इसमें स्टेशन भी शामिल हैं। एलिवेटेड ट्रैक होने से इसके रास्ते में पड़ने वाले इलाकों से लोगों को विस्थापित करने की नौबत नहीं आएगी। 

जटवाड़ा से ऋषिकेश के चंद्रभागा पुल तक मेट्रो

आपको बता दें कि मेट्रो प्रोजेक्ट को दो चरणों में पूरा होना है। पहले चरण में हरिद्वार से ऋषिकेश और देहरादून में आईएसबीटी तक कुल 73 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रैक बनना है। इसका का पहला स्टेशन ज्वालापुर हरिद्वार में पुल जटवाड़ा के पास बनना प्रस्तावित है। हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच 32 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 10 स्टेशन होंगे। नेपाली फार्म में एक्सचेंज स्टेशन बनेगा, यहां से देहरादून के लिए अलग लाइन शुरू होगी। जिसका दूसरा छोर देहरादून के आईएसबीटी के करीब होगा। नेपाली फार्म से आईएसबीटी तक करीब 41 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर भी 10 स्टेशन बनने हैं।

मेट्रोपोलिटिन सिटी बनाने के निर्देश 

मेट्रो का प्रस्तावित ट्रैक तीन शहरों में फैला हुआ है। इसके लिए इस क्षेत्र को मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित किया जाना है। इसके लिए आवास एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून नगर निगम, हरिद्वार नगर निगम के साथ ही ऋषिकेश, डोईवाला, रायपुर, मुनिकी रेती क्षेत्र को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Todays Beets: