Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नहीं बदला जाएगा एनआईटी का कैंपस, राज्य और केन्द्र सरकार के बीच बनी सहमति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नहीं बदला जाएगा एनआईटी का कैंपस, राज्य और केन्द्र सरकार के बीच बनी सहमति

देहरादून। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) का कैंपस श्रीनगर गढ़वाल में ही रहेगा। आईटीआई और रेशम बोर्ड की जमीन पर अस्थाई तौर पर कैंपस बनाया जाएगा। केंद्र और प्रदेश सरकार बीच इस बात की सहमति बन गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर एनआईटी पर गठित हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट भी सौंपी है। इस रिपोर्ट में एनआईटी के शासक मंडल (बीओजी) की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं।केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात का आश्वासन दिया है कि उत्तराखंड को शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत मिलने वाली राशि का बकाया हिस्सा जल्द जारी किया जाएगा।

गौरतलब है कि सीएम ने सुमाड़ी में स्थित एनआईटी के स्थाई कैंपस को ही उपयुक्त बताया है। हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुमाड़ी में स्थित कैंपस में सुविधाएं उपलब्ध कराने के बावजूद उसे वहां से हटाए जाने की कोशिश किया जा रहा है। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के बीच इस रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा हुई। 

ये भी पढ़ें - छात्रवृत्ति घोटाले में फंसे सदस्य को मिला सरकारी तोहफा, किए गए पदोन्नत

यहां बता दें कि दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के बाद इस बात पर सहमति बन गई है कि एनआईटी श्रीनगर का कैंपस नहीं बदला जाएगा। इसके साथ ही एक नया अस्थाई कैंपस भी बनाया जाएगा और यह अस्थाई कैंपस आईटीआई और रेशम बोर्ड की जमीन पर बनाया जाएगा। 


गौर करने वाली बात है कि हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुमाड़ी में संस्थान के निर्माण के लिए राज्य सरकार 300 एकड़ अतिक्रमणरहित भूमि एनआईटी के नाम हस्तांतरित कर चुकी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के बाद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात का आश्वासन दिया है कि उत्तराखंड को शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत मिलने वाली राशि का बकाया हिस्सा जल्द जारी किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने विशिष्ट बीटी अध्यापकों के अलावा अन्य शिक्षकों को भी राहत देने का भरोसा दिया है। जवाड़ेकर ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी अध्यापकों के लिए केंद्र सरकार ने विधेयक पास कर दिया है।

 

Todays Beets: