Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को मिलेगा प्रोफेशनल गाइड का साथ, पर्यटन के जरिए युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की कवायद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को मिलेगा प्रोफेशनल गाइड का साथ, पर्यटन के जरिए युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की कवायद

देहरादून। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रदेश के नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत अब पेशेवर टूरिस्ट गाइड तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से पूरे राज्य में प्रशिक्षण अभियान शुरू किए जा रहे हैं। पर्यटन विभाग अभी तक रानीखेत, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर चुका है। इसके लिए दूसरे राज्यों के पर्यटन से जुड़े प्रोफेशनल गाइड को बुलाया जा रहा है। 

स्थानीय युवाओं को मिल रहा रोजगार

गौरतलब है कि सरकार की तरफ से अभी स्थानीस युवाओं को मुफ्त में यह कोर्स कराया जा रहा है। हर कार्यक्रम में 30 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रोफेशनल गाइड तैयार किए जाने के लिए प्रशिक्षण के दौरान ग्वालियर और तेलंगाना पर्यटन से जुड़े प्रोफेशनल गाइड को बुलाया गया। युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में होटल कारोबारी और इतिहासकार भी सहयोग कर रहे हैं। ये दोनों नौजवानों को पर्यटक स्थल से जुड़ी जानकारी मुहैया करा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि इस काम के लिए स्थानीय युवाओं का ही डेस्टिनेशनल गाइड के रूप में चयन किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें - अब तकनीक के जरिए किसान बढ़ाएंगे पैदावार, सेटेलाइट से जमीन के बारे में ली जाएगी जानकारी 

प्रशिक्षण के बाद लाईसेंस


आपको बता दें कि युवाओं को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें लाईसेंस भी दिया जा रहा है। इन सभी गाइड के फोन नंबर सभी होटल, पर्यटन विभाग समेत ट्रेवल एजेंसियों के पास रहेंगे। प्रशिक्षित गाइड को राज्य के पर्यटन, धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों से जुड़ी अहम जानकारियां दी जाएंगी। समय समय पर इनके लिए क्रैश कोर्स आयोजित होंगे। अभी युवाओं को गाइड के रूप में मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पर्यटकों से बेईमानी नहीं 

गाइड के रूप में युवा पर्यटकों से कितनी रकम वसूलेंगे, इसकी भी व्यवस्था कर दी गई है। पूरे दिन के एक हजार रुपये एवं आधे दिन का 500 रुपये गाइड को पर्यटकों की ओर से भुगतान किया जाएगा। छोटे पर्यटक स्थलों के लिए ये रेट अलग अलग होंगे। 

Todays Beets: