Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के काॅलेजों को उच्च शिक्षा मंत्री की सख्त चेतावनी, पाकिस्तान के नारे लगने पर प्राचार्य होंगे निलंबित 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के काॅलेजों को उच्च शिक्षा मंत्री की सख्त चेतावनी, पाकिस्तान के नारे लगने पर प्राचार्य होंगे निलंबित 

देहरादून। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रदेश के सभी काॅलेजों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी काॅलेज में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे तो सीधे तौर पर प्राचार्य पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें निलंबित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज में सुबह 10 बजे राष्ट्रगान एवं छुट्टी के समय राष्ट्रगीत गाया जाएगा। इसके अलावा हर महाविद्यालय में 50 फुट ऊंचा तिरंगा लहराएगा। वहीं वंदे मातरम को लेकर किशोर उपाध्याय द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि हार के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इस वजह से वे बहकी बातें कर रहे हैं। 

गिरती शिक्षा व्यवस्था के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

गौरतलब है कि राज्य की उच्च शिक्षा में सुधार लाने के लिए सरकार की तरफ से कोशिशें तेज हो गई हैं। उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने प्रदेश के सभी काॅलेजों में वाई-फाई सेवा शुरू करने की बात कही है। रावत ने कहा कि इस पर करीब 23 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी काॅलेजों को देशविरोधी नारों को लेकर सावधान भी किया। डाॅक्टर रावत ने कहा कि अगर किसी भी काॅलेज में पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए गए तो वहां के प्राचार्य को निलंबित कर दिया जाएगा। प्रदेश में शिक्षा की खराब हालत के लिए उन्होंने पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस की सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए संस्थान खोल दिए लेकिन उनमें संसाधनों का विकास नहीं किया। 

ये भी पढ़ें - आॅलवेदर सड़क निर्माण के लिए चढ़ाई जाएगी हजारों पेड़ों की बलि, पर्यावरणविदों ने जताई मौसमी बदलाव ...


200 मीटर के दायरे में नहीं होंगी दुकानें

डाॅक्टर धनसिंह रावत ने कहा कि सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का जिम्मा उठा लिया है। इसके लिए जल्द ही और भी कदम उठाए जाएंगे। सभी सरकारी काॅलेजों में ड्रेस कोड लागू करने से लेकर नशा मुक्ति तक के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। शिक्षण संस्थानों के 200 मीटर के दायरे में पान-गुटखे की कोई दुकान नहीं होगी। उच्च शिक्षा निदेशक ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। 

Todays Beets: