Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जस्टिस जोसेफ की सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नती की राह हुई और मुश्किल, जस्टिस चेलमेश्वर आज हो रहे सेवानिवृत्त

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जस्टिस जोसेफ की सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नती की राह हुई और मुश्किल, जस्टिस चेलमेश्वर आज हो रहे सेवानिवृत्त

देहरादून। उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के एम जोसेफ की सर्वोच्च अदालत में पदोन्नती का रास्ता और कठिन हो सकता है। गौर करने वाली बात है कि जस्टिस चेलमेश्वर शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके सेवानिवृत्त होते ही काॅलेजियम की स्थिति एक बार फिर से बदल जाएगी। जस्टिस चेलमेश्वर के सेवानिवृत्त होने के बाद मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय कोलेजियम में जस्टिस एके सीकरी शामिल हो जाएंगे। कोलेजियम में जस्टिस सीकरी के शामिल होने के बाद जस्टिस जोसेफ के नाम पर नए सिरे से पुनर्विचार की आवश्यकता हो सकती है। 

गौरतलब है कि कोलेजियम के अन्य सदस्यों में जस्टिस रंजन गोगोई, मदन बी लोकूर और कुरियन जोसेफ शामिल हैं। बता दें कि पिछले महीने हुई कोलेजियम की बैठक में जस्टिस केएम जोसेफ को पदोन्नती देकर सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश पर सहमति जताई गई थी लेकिन जोसेफ के नाम की सिफारिश करने के बारे में कोई निर्णय नहीं हो सका था। 

ये भी पढ़ें - सरकार गिरते ही जम्मू कश्मीर की राजनीति में उथल-पुथल शुरू, पीडीपी के कई नेता छोड़ सकते हैं साथ


यहां बता दें कि कोलेजियम ने 16 मई को अपनी अगली बैठक में यह कहते हुए फिर फैसला टाल दिया था कि इस मामले में और विचार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उच्च न्यायालयों के उन मुख्य न्यायाधीशों तथा जजों के नाम पर भी व्यापक विचार किया जाना चाहिए जिनका सुप्रीम कोर्ट में प्रतिनिधित्व नहीं है। 

गौर करने वाली बात है कि केंद्र ने 26 अप्रैल को जस्टिस केएम जोसेफ को पदोन्नति देने संबंधी सिफारिश की फाइल पुनर्विचार के लिए कोलेजियम को यह कहते हुए लौटा दी थी कि यह प्रस्ताव शीर्ष अदालत के मानदंडों के अनुरूप नहीं है। यही नहीं, सरकार ने फाइल लौटाते हुए उच्च न्यायालय के जस्टिस में जस्टिस जोसेफ की वरिष्ठता पर भी सवाल उठाए थे। 

Todays Beets: