Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अगले महीने होने वाले इंवेस्टर्स समिट की तैयारियां जोरों पर, उद्यमियों की पहल का पीएम लेंगे जायजा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अगले महीने होने वाले इंवेस्टर्स समिट की तैयारियां जोरों पर, उद्यमियों की पहल का पीएम लेंगे जायजा 

देहरादून। उत्तराखंड में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अगले महीने इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समिट पर अपनी खास नजर बनाए हुए हैं। 7 अक्टूबर को इस समिट का उद्घाटन करने बाद पीएम प्रदेश के उद्यमियों के द्वारा की जा रही पहल का जायजा लेंगे। उद्यमियों की चयनित प्रदर्शनी को इंवेस्टर्स समिट के पवेलियन में लगाई जाएगी। राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सोमवार को उत्तराखंड में स्थापित औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में उद्यमियों से नई और आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन करने के लिए कहा गया है। 

गौरतलब है कि उत्तराखंड में उद्योगों से लेकर जड़ी-बूटियों और वेलनेस के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। यहां निवेश करने के लिए कारोबारियों को लुभाने के लिए ही अगले महीने इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के उद्यमियों और औद्योगिक इकाइयों से किसानों की आय दोगुना करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी दिखाने के लिए कहा गया है।  

ये भी पढ़ें - राज्य में 16 सितंबर से आयोजित होगा ‘पर्यटन पर्व’, दिखेगा संस्कृति और साहसिक पर्यटन का अनोखा संगम

यहां बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी के द्वारा समिट का 7 अक्टूबर को उद्घाटन करने के बाद पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, आईआईटी रुड़की, इंडियन रिमोट सेंसिंग, पंत नगर यूनिवर्सिटी के जन उपयोगी प्रयोगों का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में हीरो होंडा, लीलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, फ्लेक्स फूड, हंस फाउंडेशन, हेस्को, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, सनफोक्स और अनंदा वैलनेस होलिस्टिक डेस्टिनेशन आदि औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने विशेष उत्पादनों और प्रयोगों के बारे में जानकारी दी।


गौर करने वाली बात है कि उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस क्षेत्र में भी काफी निवेश हो सकता है। 

 

Todays Beets: