Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रामनगर के होटल में संदिग्ध हालत में धरे गए 6 जोड़े, देह व्यापार की संभावना 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रामनगर के होटल में संदिग्ध हालत में धरे गए 6 जोड़े, देह व्यापार की संभावना 

देहरादून। उत्तराखंड के रामनगर में देहव्यापार के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। गुप्त जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 2 होटलों पर छापा मारा। दरवाजा खुलने पर जो सच सामने आया वह हैरान करने वाला है। पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों में पाए गए 6 प्रेमी जोड़ों को पकड़ा है। पुलिस देह व्यापार की सूचना मिलने पर होटल पहुंची थी। कुछ लोगों द्वारा कमरे के नहीं खोलने पर पुलिस ने चेतावनी देकर उन्हें खुलवाया और जोड़ों द्वारा एक दूसरे से प्रेम करने की बात कबूलकरने के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामला देह व्यापार का नहीं लग रहा है लेकिन ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एंगल से भी जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है उनमें एक महिला 2 बच्चों की मां भी है, वह इन दिनों अपने मायके आई थी और अपने प्रेमी के साथ होटल के कमरे मंे थी। पुलिस ने बिना आईडी लिए कमरा देने के आरोप में दोनों होटलों को सील कर दिया है और उनके मालिकों का 10-10 हजार रुपए का कोर्ट चालान कर दिया है। 


ये भी पढ़ें - प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से पूछा- तैयारियों में इतना वक्त क्यों लगा?

आपको बता दें कि एसएसआई राहुल राठी की अगुवाई में पुलिस टीम ने डंगवाल टावर स्थित सिटी होटल में छापा मारा। बाद में पुलिस, होटल संचालक नजाकत के साथी समेत सभी 6 जोड़ों को कोतवाली ले गई। पकड़े गए युवकों में मोहल्ला खताड़ी निवासी जीशान कुरैशी, दानिश सलमानी, कानिया निवासी मोहसिन, तेलीपुरा निवासी मो. अजीम, नई बस्ती पीरूमदारा निवासी धर्मेंद्र सैनी, गोशाला हेमपुर ऊधमसिंह नगर निवासी अमर सिंह शामिल हैं। सभी का 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। महिला समेत सभी युवतियों के परिजनों को कोतवाली बुलाया गया और उन्हें सख्त हिदायत देकर सौंपा गया।

Todays Beets: