Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड का यह ‘लाल’ अब करेगा हवा से बातें, देश के आठ लाख छात्रों में हुआ चयन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड का यह ‘लाल’ अब करेगा हवा से बातें, देश के आठ लाख छात्रों में हुआ चयन

देहरादून। उत्तराखंड के एक और लाल ने प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। दून के प्रशांत सिंह का चयन एयरफोर्स पायलट के लिए हुआ है। बड़ी बात यह है कि प्रशांत का चयन आठ लाख छात्रों में से किया गया है। प्रशांत 1 जुलाई से हैदराबाद में एयरफोर्स एकेडमी में ज्वाइन करने जा रहे हैं जहां बतौर पायलट 18 महीने का कठिन प्रशिक्षण होगा। यहां से पासआउट होने के बाद प्रशांत वायुसेना में बतौर पायलट ज्वाइन करेंगे। बेटे के चयन की खबर मिलने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। 

टीएचडीसी से किया इंजीनियरिंग

गौरतलब है कि देहरादून के युवा प्रशांत सिंह का चयन एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट(एफकैट) में हुआ है। इस परीक्षा में पूरे देश से करीब आठ लाख युवाओं ने भाग लिया था। इनमें से चयनित होने वाले टॉप-15 पायलट में प्रशांत शामिल हैं। आपको बता दें कि प्रशांत सिंह सेलाकुई के जमनपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता ही उनके आदर्श रहे हैं। उन्हें फौज में काम करते देखकर ही खुद को इसके लिए तैयार किया। यहां बता दें कि प्रशांत ने 78 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं और 75 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की है।  इसके बाद उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज टिहरी से बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की।

ये भी पढ़ें - पेंशन योजना पर शिक्षक-कर्मी और सरकार आमने-सामने, आंदोलन की दी चेतावनी

आठ लाख छात्रों में हुआ चयन


फौज में जाने के मकसद से प्रशांत ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस और एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन कर दिया। इन परीक्षाओं के लिए पूरे देश से करीब  आठ लाख युवाओं ने हिस्सा लिया था। लिखित परीक्षा के बाद इनमें से करीब चार हजार छात्रों का चयन एसएसबी के लिए हुआ था। इसमें से 15 युवाओं का चयन एयरफोर्स के लिए हुआ है, जिसमें प्रशांत भी शामिल हैं। प्रशांत की बड़ी बहन निवेदिता सिंह एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत है।

एयरफोर्स एकेडमी ज्वाइन करेंगे

अब प्रशांत 1 जुलाई से हैदराबाद में एयरफोर्स एकेडमी में ज्वाइन करने जा रहे हैं। यहां बतौर पायलट 18 महीने का कठिन प्रशिक्षण होगा। यहां से पासआउट होने के बाद प्रशांत वायुसेना में बतौर पायलट ज्वाइन करेंगे। 

Todays Beets: