Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योग दिवस को लेकर दून में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बंदर और सांप पकड़ने में जुटे कर्मचारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
योग दिवस को लेकर दून में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बंदर और सांप पकड़ने में जुटे कर्मचारी

देहरादून।  योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम कल यानी की 21 जून को देहरादून में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। पीएम के आने की खबर के बाद पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि देहरादून के एफआरआई में पीएम करीब 60 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों में पुलिस और प्रशासन के साथ वन विभाग भी मुस्तैद है। इसके लिए वन विभाग कार्यक्रम स्थल के आसपास से सांप, बंदरों को हटाने में लगा है। 

गौरतलब है कि देहरादून के डीएम एसए मुरुगेशन ने विभाग को मैदान को साफ कराने के आदेश दिए हैं। आयोजन स्थल और उसके आसपास की जगह को सांप और बंदरों से मुक्त रखने के आदेश दिए गए हैं। देहरादून वन प्रभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से आयोजन स्थल की पूरी तरह से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान वन विभाग की 2 टीमें वहां तैनात रहेंगी। वन विभाग के कर्मचारियों को अभी तक कोई बंदर नहीं मिला है लेकिन उन्होंने 2 सांपों को पकड़ने का दावा किया है। 

सुबह 4 बजे के बाद नहीं होगी एंट्री 

अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग करना चाहते हैं तो आपको सुबह 4 बजे के पहले एफआरआई पहुंचना होगा क्योंकि उसके बाद एंट्री नहीं मिलेगी। अधिकारियों के मुताबिक, रात 12 बजे से लोगों को एफआरआई परिसर में इंट्री देना शुरू कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, कक्षाएं शुरू करने के दिए आदेश

शिक्षकों को लेकर असमंजस  

शिक्षा विभाग योग करने के लिए 6 हजार बच्चों के साथ शिक्षकों को भी वहां भेजने की तैयारी कर रहा है लेकिन उनकी उपस्थिति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन परेशान हैं। 


मौके पर दी जाएगी टी-शर्ट और चटाई 

योग कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को प्रवेश के साथ ही टी-शर्ट और चटाई दी जाएगी। प्रशासन ने पानी की 50 हजार बोतलों की व्यवस्था की है। इसके अलावा पानी के 40 टैंकरों का भी इंतजाम किया गया है।  

लगेंगे मोबाइल टॉयलेट 

कार्यक्रम स्थल के आसपास मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे। इनमें 450 सीट के दो दर्जन से अधिक मोबाइल टॉयलेट नगर निगम देगा। इन्हें प्रदेश के अन्य नगर निगमों और नगर पालिकाओं से मंगवाया गया है। इसके अलावा आयोजक समिति ने 200 सीट के एक दर्जन से अधिक मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की है। 

कूड़ा एकत्र करने को 4 वाहन 

कार्यक्रम स्थल से कूड़ा एकत्र करने के लिए नगर निगम के चार वाहन मौजूद रहेंगे। एक वाहन की क्षमता एक टन कूड़ा एकत्र करने की है। वहीं, 14 से 16 मीट्रिक टन कूड़ा उठाने की क्षमता रखने का कॉम्पेक्टर भी रहेगा। इसके जरिए कूड़ा ट्रांसफर सेंटर पहुंचाया जाएगा। 

Todays Beets: