Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अपनी मांगों पर अड़े शिक्षकों ने सरकार को चेताया, 31 जुलाई से करेंगे आमरण अनशन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अपनी मांगों पर अड़े शिक्षकों ने सरकार को चेताया, 31 जुलाई से करेंगे आमरण अनशन

देहरादून। राज्य के शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सरकार की ओर से की जा रही अनदेखी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के बावजूद शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है, उनका कहना है कि इसके बावजूद सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। शिक्षकों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 31 जुलाई से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। यहां गौर करने वाली बात है कि राज्य के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने पहले ही कहा कि सरकार उनकी जायज मांगों को लेकर गंभीर है और जल्द ही उसका निपटारा किया जाएगा। 

गौरतलब है कि राज्य में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में शिक्षकों के स्कूलों के बजाय सड़कों पर उतरने से छात्रों की परेशानियां बढ़ गई हैं। बता दें कि शिक्षक संघ अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के बाद ही उन्हें इस तरह के कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। 

ये भी पढ़ें - भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन हुआ पूरी तरह से ठप, 175 से ज्यादा संपर्क सड़कें बंद


शिक्षक संघ का कहना है कि अब उन्हें आश्वासन नहीं बल्कि मांगों पर कार्रवाई चाहिए। अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन को और तेज किया जाएगा एवं 31 जुलाई से शिक्षक आमरण अनशन शुरू करेंगे। गौर करने वाली बात है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पहले ही कहा है कि शिक्षकों को आंदोलन के बजाय बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। सरकार उनकी जायज मांगों को पूरा करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। 

Todays Beets: