Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पर्यावरण की अनदेखी करने वाले सर्विस सेंटर होंगे सील, तीन बड़े सेंटरों को भेजा गया नोटिस

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पर्यावरण की अनदेखी करने वाले सर्विस सेंटर होंगे सील, तीन बड़े सेंटरों को भेजा गया नोटिस

देहरादून। पर्यावरण के मानकों के साथ खिलवाड़ करने वाले सर्विस सेंटर बंद होंगे। कारण बताओ नोटिस के बाद ईटीपी की व्यवस्था नहीं करने वाले और न ही इसके लिए आवेदन करने वाले सर्विस सेंटरों को पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बंद करने के नोटिस जारी कर दिए हैं। जल्द ही इन्हें सील कर दिया जाएगा। 

नियमों की अनदेखी

गौरतलब है कि देहरादून शहर में बड़ी संख्या में वाहनों के छोटे-बड़े सर्विस सेंटर हैं। ज्यादातर सर्विस सेंटरों में वाहनों की सर्विस के वक्त निकलने वाले पेट्रोल-डीजल और तेलयुक्त प्रदूषित पानी के शुद्धीकरण के लिए पुख्ता इंतजामात नहीं हैं। वर्कशाॅप से निकलने वाले इस पानी को सीधे नालियों में कहा दिया जाता है और यही पानी नदियों में मिल जाता है। जबकि नियम तो यह है कि इन अपशिष्ट पदार्थों के शोधन के लिए सर्विस सेंटर ईटीपी लगाना चाहिए। 

ये भी पढ़ें - प्राईवेट स्कूलों को चलानी होगी अपनी स्कूल बस, ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात 


तीन बड़े सर्विस सेंटर को नोटिस

यहां बता दें कि ईटीपी नहीं लगाने वाले सर्विस सेंटर को पीसीबी ने शहर के विभिन्न बड़े ऑटोमोबाइल कंपनियों के 12 सर्विस सेंटरों को नोटिस भेजकर जल्द ईटीपी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। इनमें से तीन सर्विस सेंटरों डीडी मोटर्स का त्यागी रोड स्थित सर्विस सेंटर,बीएम हुंडई मोटर्स के सुभाष नगर स्थित सर्विस सेंटर, निशान का हरिद्वार बाईपास स्थित सर्विस सेंटर ने न तो नोटिस का जबाव दिया और न ईटीपी की व्यवस्था ही की। जिसके चलते अब इन्हें बंदी के नोटिस थमा दिए गए हैं। मुख्य पर्यावरण अधिकारी सीएस रावत ने कहा कि जल्द ही इनको सील करने की कार्रवाई की जाएगी। 

Todays Beets: