Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मात्र 300 रुपये में लें दून स्टेडियम पर होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय मैच का मजा, यहां से खरीदें टिकट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मात्र 300 रुपये में लें दून स्टेडियम पर होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय मैच का मजा, यहां से खरीदें टिकट

देहरादून। अगर आप देहरादून में हैं और यहां होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय मैच का गवाह बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। 3 जून को अफगानिस्तान और बांगलादेश के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच की टिकटों की आॅनलाइन बिक्री शुरू हो गई है। बुक माई शो के जरिए आप इन टिकटों को खरीद सकते हैं। बता दें कि टिकटों की कीमतें 300 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक रखी गई हैं। दून शहर में अफगानिस्तान टीम की ओर प्रायोजित होर्डिंग लगाने से लोगों में खेल का रोमांच बढ़ता जा रहा है। ऑफ लाइन टिकट के लिए स्टेडियम संचालक कंपनी आईएलएफएस स्टेडियम के एक नंबर गेट पर शुक्रवार से टिकट काउंटर लगाएगी।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के द्वारा दून के स्टेडियम को हरी झंडी मिलने के बाद यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले भी देखने को मिल सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के विशेषज्ञों की टीम पिछले दिनों स्टेडियम का दौरा करने के बाद इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा पाया था। गौर करने वाली बात है कि अफगानिस्तान टीम के कोच ने भी स्टेडियम के माहौल को काफी अनुकूल बताया था और टीम ने इसे अपना होम ग्राउंड भी बनाया है। 

ये भी पढ़ें - द्वारहाट के इस लाल ने प्रदेश का बढ़ाया मान, बने तटरक्षक कमांडर के ‘चीफ आॅफ स्टाफ’

यहां बता दें कि 3 जून को होने वाले मैच के लिए अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें देहरादून पहुंच चुकी हैं और यहां जमकर पसीना बहा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी दून के स्टेडियम पर होने वाले पहले मैच का गवाह बनना चाहते हैं तो जल्द ही अपनी टिकटें बुक करा लें। बुक माई शो के जरिए टिकटों की आॅनलाइन बिक्री शुरू कर दी गई है। खेल प्रेमी 300 से लेकर 2000 रुपये तक की टिकटों को लेकर खेल का आनंद उठा सकते हैं। ऑफ लाइन टिकट के लिए स्टेडियम संचालक कंपनी आईएलएफएस स्टेडियम के एक नंबर गेट पर शुक्रवार से टिकट काउंटर लगाएगी। इस काउंटर से दर्शक सिर्फ 3 जून को होने वाले मैच के टिकट ही प्राप्त कर सकेंगे। जो लोग ऑन लाइन टिकट बुक करा चुके हैं उन्हें भी काउंटर पर ऑनलाइन कोड दिखाकर टिकट प्राप्त करना होगा। टिकट काउंटर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। ऑनलाइन टिकट ग्राहक मैच से तीन घंटे पहले स्टेडियम पहुंचकर काउंटर से अपने कोड का मिलान कराकर टिकट लेना होगा।

 

3 जून के टिकट का विवरण 

ईस्ट स्टेंड- 300 रुपए

नॉर्थ पवेलियन अपर- 400 रुपए

नॉर्थ पवेलियन लोअर- 700 रुपए


थर्ड फ्लोर नॉर्थ कॉर्प बॉक्स 9 - दो हजार रुपए

थर्ड फ्लोर नॉर्थ कॉर्प बॉक्स 8- दो हजार रुपए    

 

5 और 7 जून के लिए टिकट का विवरण 

ईस्ट स्टेंड- 200 रुपए

नॉर्थ पवेलियन अपर- 300 रुपए

नॉर्थ पवेलियन लोअर- 500 रुपए

थर्ड फ्लोर नॉर्थ कॉर्प बॉक्स  9 - दो हजार रुपए

थर्ड फ्लोर नॉर्थ कॉर्प बॉक्स  8- दो हजार रुपए

Todays Beets: