Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

देहरादून। प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। देर शाम सरकार ने 19 आईएएस अफसरों के विभागों में बदलाव कर दिया है। कार्मिक विभाग की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।  बता दें कि आदेश के अनुसार, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) ओम प्रकाश से मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (यूसीडीए) का प्रभार वापस ले लिया गया है। उनके बाकी के विभाग पहले की ही तरह रहेंगे। यूसीडीए का प्रभार अब सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर को दे दिया गया है। इसके साथ ही देहरादून के जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन से नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार ले लिया है। 

गौरतलब है कि दून नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी का प्रभार विनय शंकर पांडे को दिया गया है। पांडे अब तक ऊधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर तैनात थे। आईएएस आशीष जोशी को कृषि एवं उद्यान से हटाकर आवास एवं गृह विभाग के प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि प्रभारी सचिव बने भूपाल सिंह मनराल को कार्मिक, नियोजन, मुख्य सचिव के स्टाफ आॅफिसर और निदेशक शहरी विकास का प्रभार दिया है। प्रभारी सचिव बने बृजेश कुमार संत को खनन एवं प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है। 

ये भी पढ़ें - पुलिस अधिकारी भी फंसे Me Too में, महिलाकर्मी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

यहां बता दें कि अपर सचिव डॉक्टर वी. षणमुगम को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उनके भी बाकी जिम्मेदारियों को पूर्ववत रखा गया है। अपर सचिव राम बिलास यादव को महिला कल्याण व आयुक्त निशक्तजन के पद से मुक्त करते हुए उनके शेष विभाग बनाए रखे गए हैं। जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार सुमन से कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है। उनके शेष विभाग यथावत रखे गए हैं। 

गौर करने वाली बात है कि अपर सचिव ज्योति यादव को पर्यटन व अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। शेष विभाग उनके पास बने रहेंगे। सचिव लोकसेवा आयोग आनंद स्वरूप का तबादला हरिद्वार से अपर सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्योग के पद पर कर दिया गया है। अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण व ऊर्जा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी को वैकल्पिक ऊर्जा का प्रभार दिया गया है। साथ ही उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण के निदेशक व मदरसा शिक्षा परिषद के निदेशक पद से मुक्त कर दिया गया है। अपर सचिव धीरेंद्र सिंह दताल को अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण व निदेशक मदरसा शिक्षा परिषद की जिम्मेदारी दी गई है।

अपर सचिव उदयवीर यादव को गृह विभाग से मुक्त करते हुए उन्हें गोपन की जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया है। अपर सचिव को पुनर्गठन अतुल कुमार गुप्ता को सिंचाई और लघु सिंचाई का भी प्रभार दिया गया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक कुमार से हरिद्वार विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। वहीं आईएएस रोहित मीणा को चमोली के डिप्टी कलेक्टर के पद से स्थानांतरित कर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक पद पर भेजा गया है। देहरादून के सिटी मजिस्ट्रेट मनुज गोयल का तबादला मुख्य विकास अधिकारी ऊधमसिंह नगर के पद पर कर दिया गया है।


आपको बता दें कि सचिवालय सेवा के अधिकारियों के भी बदले प्रभार कार्मिक विभाग ने सचिवालय सेवा के अधिकारियों के भी तबादले कर दिए हैं। अपर सचिव देवेंद्र पालीवाल से सिंचाई व लघु सिंचाई का प्रभार हटा दिया है। उनके शेष प्रभार यथावत रखे गए हैं। अपर सचिव सुमन सिंह वल्दिया को श्रम से अवमुक्त करते हुए राजस्व व कार्मिक बनाए रखे गए हैं। अपर सचिव रमेश कुमार को मौजूदा विभागों के साथ श्रम का भी प्रभार दिया गया है। 

19 पीसीएस अफसरों का तबादला

शासन ने 19 पीसीएस अफसरों का भी तबादला कर दिया है। अपर सचिव गृह देवकृष्ण तिवारी का तबादला ऊधम सिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर किया गया है। योगेंद्र यादव को निदेशक समाज कल्याण व महिला कल्याण के पद से हटाकर हल्द्वानी से देहरादून अपर सचिव महिला कल्याण व आयुक्त निशक्तजन बनाया गया है। प्रतीक्षा में रहे पीसीएस राजेंद्र कुमार को सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार भेजा गया है। 

ऊधमसिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पांडे को हरिद्वार विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष व हरिद्वार नगर निगम का मुख्य नगर अधिकारी बनाया गया है। सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण प्रकाश चंद दुमका को उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। हरिद्वार के अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र को नगर निगम का मुख्य नगर अधिकारी के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। 

पीसीएस झरना कमठान को सिडकुल की महाप्रबंधक से मुक्त करते हुए शेष प्रभार यथावत रखे गए हैं और उन्हें अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना का दायित्व दिया गया है। 

पीसीएस अफसर प्यारे लाल शाह को उपनिदेशक शहरी विकास निदेशालय, व उप मुख्य नगर अधिकारी देहरादून के प्रभार से मुक्त करते हुए उनके शेष विभाग यथावत रखे गए हैं। उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के संयुक्त निदेशक विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी नैनीताल बीएल फिरमाल को चंपावत का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है और यहां से इस पद पर तैनात त्रिलोक सिंह का तबादला जीएमवीएन के महाप्रबंधक पद पर किया गया है। रुद्रप्रयाग के डिप्टी कलेक्टर का तबादला कर उन्हें हरिद्वार भेजा गया है।

Todays Beets: