Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक सावधान, बिना टीईटी नहीं मिलेगी नौकरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक सावधान, बिना टीईटी नहीं मिलेगी नौकरी

देहरादून। राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा में सुधार लाने की कवायद तेज कर दी है। अब प्राइवेट स्कूलों में बेसिक और जूनियर स्तर पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करना अनिवार्य होगा। टीईटी नहीं करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। केंद्र सरकार ने प्राईवेट स्कूलों में भी टीईटी को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय (एमएचआरडी) ने इस मामले में राज्य सरकार को दिशा-निर्देश भेजे हैं। 

प्राईवेट स्कूल कर रहे अनदेखी

गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव अनिता कर्णवाल ने राज्य को भेजे गए पत्र में टीईटी को लेकर केंद्र सरकार की चिंता को जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि एनसीटीई ने 25 अगस्त 2010 को जारी नोटिफिकेशन में शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता के बारे में स्पष्ट प्रावधान कर दिया था। इसके अनुसार बेसिक स्तर पर शिक्षक के लिए बेसिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) और टीईटी पास होना जरूरी है। निजी स्कूलों में इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें - शिक्षकों की मांगों पर शासनादेश जारी न होने पर शिक्षामंत्री नाराज,टकराव बढ़ने की आशंका

नियमों का पालन न करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई

आपको बता दें कि निजी स्कूलों का मानना था कि यह नियम सिर्फ सरकारी स्कूलों के लिए है जबकि यह नियम सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राईवेट हर श्रेणी के स्कूलों के लिए लागू है। यदि किसी स्कूल में मानक पूरे न करने वाले शिक्षक नियुक्त हों तो उनके खिलाफ शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई एक्ट) के तहत कार्रवाई की जाए। शिक्षा सचिव चंद्रशेखर भट्ट ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के अफसरों को इस मामले में कार्रवाई शुरू करने को कहा है।


इन बिन्दुओं पर भी हुआ विचार

-हर स्कूल को शैक्षिक सत्र से पहले सार्वजनिक करनी होगी फीस

-घोषित फीस के अलावा दूसरा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

-रीएडमिशन-कैपिटेशन फीस और काॅशन मनी पर पूरी तरह से प्रतिबंध।

-तीन साल तक फीस में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।

-सरकारी स्कूलों के समान ही निजी स्कूलों का भी नियमित निरीक्षण होगा।

-इस कानून का उल्लंघन करने पर संचालक को कड़ी सजा मिलेगी। 

Todays Beets: