Thursday, May 9, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विदेशों में रहने के बावजूद दिल है ‘उत्तराखंडी’, यह युवा गायक जनवरी में प्रदेश को समर्पित करेगा गीत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विदेशों में रहने के बावजूद दिल है ‘उत्तराखंडी’, यह युवा गायक जनवरी में प्रदेश को समर्पित करेगा गीत

देहरादून। रोजगार और बेहतर शिक्षा हासिल करने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्तराखंड से पलायन किया है। प्रदेश के नौजवान बड़ी तादाद में दुबई और कनाडा में बसे हुए हैं। विदेशों में रहने के बाद भी इनका दिल अपने राज्य और जन्मभूमि के लिए उतना ही धड़कता है। दुबई में शेफ का काम करने वाले शिवम भट्ट भी एक ऐसे ही नौजवान गायक हैं। शिवम जन्मभूमि के प्रति अपने प्रेम को अपनी गीतों के जरिए बता रहे हैं। दुबई में रह रहे शिवम भट्ट के 5 दिन पहले रिलीज हुए गीत  ‘मेरी भग्यानी’ दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब हुआ है। बताया जा रहा है कि इस गाने को यूट्यूब पर अब तक करीब 2 लाख लोग देख चुके हैं। 

गौरतलब है कि युवा गायक शिवम भट्ट का कहना है कि वे भले ही विदेश में रहते हैं लेकिन अपनी संस्कृति और मातृभूमि से उन्हें भी आम लोगांे की तरह ही प्यार है। अपने गीत को वे जनवरी में उत्तराखंड को समर्पित करेंगे। शिवम का कहना है कि वे भले ही कनाडा में रहते हो लेकिन अपने और साथियों को भी अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। वह कहते हैं कि हम कहीं भी रहें लेकिन अपने देश, अपने गांव के बिना हमारी कोई पहचान नहीं है।


ये भी पढ़ें - गंगा में कचरा या सीवेज डालना पड़ेगा काफी महंगा, देना होगा रोजाना 5000 का जुर्माना

यहां बता दें कि मूल रूप से रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा भरदार निवासी 24 वर्षीय शिवम भट्ट ने हाल ही में अपना गीत ‘मेरी भग्यानी’ रिलीज किया है। इस गीत को रिलीज करने के लिए वह खासतौर पर दुबई से उत्तराखंड पहुंचे। उनका यह गीत यू-ट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मात्र 5 दिनों में शिवम के गीत को करीब 2 लाख लोग देख चुके हैं। शिवम के अलावा इसमें इंडिया वॉयस फेम दीपा धामी ने आवाज दी है।

Todays Beets: