Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान की ''सुरंग वाली साजिश'' का पर्दाफाश, नापाक हरकतों के चलते भारतीय सीमा और घाटी में हाई अलर्ट 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान की

नई दिल्ली । पाकिस्तान ने एक बार फिर LOC पर जोरदार फायरिंग और गोलाबारी करके एक कश्मीर में एक नई साजिश को अंजाम देने की कोशिश की है। असल में पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से एलओसी पर भारी गोलाबारी कर लश्कर के आतंकियों को सुरंग के माध्यम से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा है। इतना ही नहीं खुफिया एजेंसियोको खबर मिली है कि आतंकी इस बार सुरक्षा बलों के ठिकानों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों को अपना निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं । इसके चलते बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं घाटी में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, पाक पोषित ये आतंकी घुसपैठ करके सांबा , आरएस पुरा सेक्टर , कठुआ , पुलवामा  और बिजयपुर में मौजूद सुरक्षा बलों के ठिकानों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं। 

लॉंचिंग पैड पर आतंकी हुए इकट्ठा

खुफिया एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान  ने एक बार फिर से नापाक हरकतों को अंजाम देने की साजिश रची है। इस बार आतंकियों को सुरक्षा बलों के ठिकानों समेत घाटी में मौजूद सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं इस साजिश को अंजाम देने के लिए जहां कई आतंकी भारतीय सीमा में पहले से मौजूद हैं, वहीं कई पाक पोषित आतंकी जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर पर मौजूद लॉंचिंग पैड पर इकट्ठा हैं। इन लोगों को पाकिस्तान सेना भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की साजिश रच रही है।

ये भी पढ़ें - रमजान के ‘पाक’ महीने में भी पाकिस्तान की 'नापाक' हरकत,अरनियां सेक्टर में गोलीबारी जारी, एक मासूम की मौत, स्कूल-काॅलेज रहेंगे बंद

सुरंग के रास्ते घुसपैठ की साजिश

मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना एलओसी पर गोलाबारी करते हुए जहां एक ओर भारतीय सेना का ध्यान उस और खींच रहा है, वहीं उसकी साजिश एलओसी पर बनाई गई कुछ सुरंग के माध्यम से आतंकियों को सीमा पार भारत में घुसपैठ कराने की है। इन लोगों को घुसपैठ कराने के लिए ही पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सेना ने एलओसी से सटे भारतीय इलाकों में भारी गोलाबारी की है। 


ये भी पढ़ें - भारत ने अपनी जमीनी सुरक्षा की और मजबूत, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का किया पहला सफल परीक्षण

आतंकियों का मुवमेंट देखा गया

बता दें कि कठुआ, अरनिया, सांबा, पुलवामा , आरएस पुरा , अब्दुलिया सेक्टर के करीब पाकिस्तानी सीमा में कई आतंकियों को घुसपैठ के लिए तैयार रखा गया है। इतना ही नहीं भारतीय सेना ने चपराल, लूनी , सुकमल में मौजूद आतंकियों के लॉंचिंग पैड के करीब आतंकियों की हरकतों को देखा भी है। ये सभी लॉंचिंग पैड अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के काफी करीब है, जहां पाकिस्तान ने इन्हें घुसपैठ करवाने के लिए एकत्र किया हुआ है।

ये भी पढ़ें - बैंक प्रबंधन ने कर्मचारियों की दी चेतावनी, हड़ताल में शामिल हुए तो जा सकती है नौकरी

कठुआ-सांबा हाईवे पर IED प्लांट की आशंका

इस बीच खबर ये भी है कि आतंकी इन जगहों से ही घुसपैठ की साजिश इस लिए रच रहे हैंताकि उन्हें इन इलाकों से महज 10-15 किमी की दूरी पर मौजूद नेशनल हाईवे से भागने में भी सहुलियत हो । इतना ही नहीं आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी कठुआ- सांबा हाईवे पर आईईडी भी प्लांट कर सकते हैं। इतना ही नहीं खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि इस बार आतंकी घाटी में मौजूद सेना के ठिकानों पर भी हमलों को अंजान देने की साजिश रच रहे हैं। इस सब के चलते सीमा पर और घाटी में सेना को अलर्ट कर दिया गया है।

Todays Beets: