Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - अखिलेश से मिलने के बाद RLD नेता जयंत चौधरी के बदले सुर, कहा- हमारे लिए सीटों से ज्यादा महत्वपूर्ण रिश्ते

अंग्वाल संवाददाता
LIVE - अखिलेश से मिलने के बाद RLD नेता जयंत चौधरी के बदले सुर, कहा- हमारे लिए सीटों से ज्यादा महत्वपूर्ण रिश्ते

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सपा-बसपा गठबंदन को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी से मुलाकात की। इन दोनों की मुलाकात गठबंधन में लोकदल के शामिल होने की सूरत में सीटों के बंटवारे को लेकर थी। हालांकि लोकदल अपने लिए 6 सीटों की मांग के बाद अब 4 सीटों पर राजी होने की बात कह रही है, लेकिन खबरों के अनुसार, अखिलेश यादव ने 2 सीटों के बजाए अपने कोटे से 1 अतिरिक्त सीट देने का आश्वासन जयंत चौधरी को दिया। हालांकि इस मुलाकात के बाद बाहर निकले जयंत चौधरी ने मीडिया से कहा - अखिलेश जी से बहुत अच्छी बात हुई हमे उम्मीद है कि हमें अच्छी सीटे मिलेंगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारे लिए सीट से ज्यादा रिश्ते अहम हैं।

यूपी में SP-BSP गठबंधन के बाद कांग्रेस के कई नेता नहीं चाहते लोकसभा चुनाव लड़ना , congress ने शुरू की प्रत्याशियों की तलाश 

बता दें कि सूबे में भाजपा के खिलाफ खड़े हो रहे गठबंधन में सपा-बसपा जहां साथ आए वही राष्ट्रीय लोकदल को मात्र 2 सीटों का ऑफर दिया गया था, जिसपर रालोद राजी नहीं था। इसके बाद रालोद के नेताओं को मनाने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुबह जयंत चौधरी से मुलाकात की। इस मुलाकात में सीटों को लेकर बात हुई लेकिन मुलाकात के बाद जयंत चौधरी बस यह कहते हुए निकल गए कि हमारे लिए सीटों से ज्यादा रिश्ते अहम हैं। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें अच्छी सीट मिलेंगे। 


LIVE - जेडीएस-कांग्रेस की कर्नाटक सरकार पर 'काले बादल' , गुरुग्राम ITC के बाहर कांग्रेसियों का हंगामा, येदियुरप्पा का दावा-जल्द देंगे खुशखबरी

असल में सपा-बसपा गठबंधन ने अपने लिए 80 में से 38-38 सीटें बांट ली है। 2 सीटें उन्होंने रायबरेली और अमेठी की कांग्रेस के लिए छोड़ दी है। जबकि 2 सीटें वह रालोद को दे रहे थे, लेकिन सीटों के बंटवारे से नाखुश रालोद प्रमुख अजीत चौधरी ने कहा था कि वह 6 सीटें ही तो मांग रहे हैं। इस सब के बीच अब दोनो तरह से कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि रालोद 3 सीटों पर राजी नहीं है, जबकि सपा ने एक सीट अपने कोटे से देने की प्रस्ताव देकर उन्हें गठबंधन का हिस्सा बनाने के लिए पूरा प्रयास किया है।

छोटे-मझोले व्यापारियों को राहत देने वाली खबर आने वाली है, पीएम मोदी कर रहे हैं कैबिनेट की अहम बैठक

Todays Beets: