Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आईपीएल मैच फिक्सिंग में आरोपियों से सौदेबाजी करने वाले ईडी के संयुक्त निदेशक समेत चार गिरफ्तार

अंग्वाल संवाददाता
आईपीएल मैच फिक्सिंग में आरोपियों से सौदेबाजी करने वाले ईडी के संयुक्त निदेशक समेत चार गिरफ्तार

मुंबई । सीबीआई ने आईपीएल फिक्सिंग मामले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) के दो अधिकारियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ईडी प्रमुख करनैल सिंह ने भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए अपने ही दो अफसरों के खिलाफ अपने नाम से एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई करते ईडी के संयुक्त निदेशक जेपी सिंह व अन्य अफसर संजय सिंह समेत को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मुंबई से एक फिक्सर और एक हवाला कारोबारी को भी आईपीएल फिक्सिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है। 

ये भी पढ़ें -सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह भ्रष्टाचार के मामले में फंसे , दर्ज हुई एफआईआर

आरोपियों को जांच प्रभावित करने का दिया आश्वासन

इस मामलें में मिली प्राथमिक सूचना के अनुसार, ईडी प्रमुख करनैल सिंह ने अपने ही विभाग के संयुक्त निदेशक जेपी सिंह और ईडी अधिकारी संजय कुमार सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इन अधिकारियों पर आरोप लगे हैं कि इन दोनों ने आईपीएल फिक्सिंग मामले में सवालों के घेरे में आए कुछ आरोपियों को जांच से राहत देने और आगामी परेशानियों से छुटकारा दिलवाने का आश्वासन देते हुए कुछ लोगों से सौदेबाजी की थी। इन लोगों ने फिक्सिंग मामले में जांच के घेरे में आए लोगों को आगामी जांच को उनके पक्ष में प्रभावित करने का भी आश्वासन दिया था। 


ये भी पढ़ें -सुब्रमण्यम स्वामी का कार्ति चिदंबरम के खिलाफ हल्ला बोल, कहा- विदेश में कार्ति के 21 गुप्त खाते पर नहीं हुई कार्रवाई

कुछ और लोगों की गिरफ्तारी संभव

इस शिकायत के बाद ईडी के संयुक्त निदेशक जेपी सिंह और अधिकारी संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके साथ ही मुंबई से एक हवाला कारोबारी को भी दबोचा गया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों से पूछताछ में कई और नाम अभी सामने आ सकते हैं, जिसके बाद कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। 

ये भी पढ़ें -राजौरी में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को किया ढेर, तीन वापस पाकिस्तान की ओर भागे

Todays Beets: