Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

छापेमारी में यूपी के वरिष्ठ अफसरो की बेनामी संपत्ति उजागर, आयकर विभाग दर्ज कराएगा मुकदमा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
छापेमारी में यूपी के वरिष्ठ अफसरो की बेनामी संपत्ति उजागर, आयकर विभाग दर्ज कराएगा मुकदमा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के करीब 15 शहरों में गत बुधवार को राज्य के कई वरिष्ठ अफसरों के यहां आयकर विभाग के छापों में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सामने आया है कि कई अधिकारियों के यहां से बेनामी संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं। खास बात यह है कि कुछ अफसरों ने अपने बेनामी संपत्ति को अपने ड्राइवरों, चपरासियों के नाम किया हुआ था। जांच में आयकर विभाग के अधिकारियों को करीब 7 बैंक लॉकरों की जानकारी मिली है, जिसमें काफी कुछ रखे होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि इन्हें अभी खोला नहीं गया है। 

ये भी पढ़ें- लापता सुखोई का मलबा चीन बॉर्डर के पास मिला, दोनों पायलटों का अभी तक कोई सुराग नहीं

बता दें कि गत बुधवार को आयकर विभाग ने लखनऊ, नोएडा, मेरठ, बागपत, मैनपुरी, ग्रेटन नोएडा और दिल्ली स्थित यूपी के कई वरिष्ठ अधिकारियों के करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सूत्रों का कहना है कि इस छापेमारी में कुछ अधिकारियों के यहां से बेनामी संपत्ति के कई दस्तावेज सामने आए हैं। आयकर विभाग इन लोगों पर शिकंजा कसते हुए इन लोगों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कराने की कवायद तेज कर दी गई है। 

ये भी पढ़ें- ईवीएम हैकिंग मामला : अब तक किसी दल ने नहीं किया आवेदन, आज है आवेदन की अंतिम तारीख


सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग को इस छापेमारी के दौरान करीब 2.70 करोड़ की नकदी जब्त की है, जिसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि मेरठ में आईटीओ दफ्तर में तैनात एक क्लर्क के घर से आयकर विभाग ने 21 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ अफसरों के बाद यूपी-दिल्ली समेत उत्तराखंड में कई बेनामी संपत्तियां हैं। खास बात ये बताई जा रही है कि इन अफसरों ने अपनी ये संपत्तियां अपने ड्राइवर, चपरासियों के नाम की हुई हैं। इसके सबूत भी आयकर विभाग के हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर अब आयकर विभाग इन अफसरों पर शिकंजा कसने जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर देश में शुरू हुआ 'मोदी फेस्ट, भाजपा ने जारी किया नया नारा

असल में आयकर विभाग ने गत बुधवार को दो आईएस अधिकारियों समेत यूपी में तैनात चार नौकरशाहों के घर-दफ्तरों पर छापेमारी की थी। इन नौकरशाहों पर टैक्स चोरी के आरोप थे। जिन लोगों के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की थी उनमें आईएस एवं स्वास्थ निदेशक ह्रदय शंकर तिवारी, आएईएस अधिकारी व ग्रेटर नोएडा अर्थारिटी के अतिरिक्त सीईओ वीके शर्मा और नकी पत्नी व आरटीओ ममता शर्मा समेत विशेष सचिव (कारागार) एस के सिंह शामिल थे। आयकर विभाग इन अधिकारियों के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में जांच कर रहा था, जिसके बाद इनके ठिकानों पर छापेमारी की। 

ये भी पढ़ें- सीबीआई की विशेष अदालत का आदेश- 30 मई को आडवाणी-जोशी-उमा भारती हाजिर हों

Todays Beets: