Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नीतीश के नए मंत्रिमंडल का विस्तार आज, 35 मंत्री ले सकते हैं शपथ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नीतीश के नए मंत्रिमंडल का विस्तार आज, 35 मंत्री ले सकते हैं शपथ

पटना।

बिहार की नई सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होगा। आज शाम पांच बजे नीतीश कुमार की नई कैबिनेट के मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। राजभवन में बिहार के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी जदयू और एनडीए खेमे के मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

ये भी पढ़ें— नीतीश कुमार ने सदन में साबित किया बहुमत, पक्ष में पड़े 131 वोट विपक्ष में 108

जानकारी के अनुसार, नई कैबिनेट में जदयू और बीजेपी के अलावा लोजपा और रालोसपा के  कोटे से भी मंत्री पद का चुनाव हो सकता है। नए मंत्रिमंडल में एनडीए कोटे से 16 जबकि जेडीयू कोटे से 19 लोगों कों मंत्री बनाए जाने की खबरें हैं।

ये भी पढ़ें— सोनम गुप्ता बेवफा नहीं थी ...बेवफा तो नीतीश कुमार निकले

एडीजी मुख्यालय एके सिंघल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शाम को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और 150 जवानों की तैनाती की गई है। वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और बीजेपी के नेताओं के साथ ही जदयू के भी नेतागण मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं और इसे लेकर मंत्रणा जारी है। उपमुख्यमंत्री अपने मंत्री पद के सदस्यों की सूची लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे हैं।


ये भी पढ़ें— छठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने ​नीतीश कुमार, राज्य में फिर बनी जदयू—भाजपा की सरकार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जदयू के पुराने मंत्रियों को ही कैबिनेट में जगह मिल रही है जबकि पार्टी के एक मंत्री का पद छिन भी सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज कुल 35 मंत्रियों को शपथ दिलायी जाएगी। बता दें कि शुक्रवार को नई सरकार ने अपना बहुमत साबित किया था और उसके बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर थी।

राजद मंत्रियों के फैसले पर लगाई रोक

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नई सरकार ने पुरानी सरकार में राजद कोटे के मंत्रियों द्वारा लिए गए फैसलों पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले नये मंत्री उन फैसलों की फाइल को दोबारा देखेंगे, उसके बाद ही उसे आगे बढ़ाया जाएगा।  

 

Todays Beets: