Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री समेत 22 कांग्रेसी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा , गठबंधन सरकार में फूट के बाद BJP सक्रिय

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री समेत 22 कांग्रेसी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा , गठबंधन सरकार में फूट के बाद BJP सक्रिय

नई दिल्ली । कर्नाटक की कुमार स्वामी सरकार आखिरकार गिरने की कगार पर आ ही गई है । सोमवार सुबह कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री परमेश्वरम के साथ कांग्रेस के सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया है । इससे पहले जेडीएस के भी कुछ विधायकों ने अपना इस्तीफा सौंपा था । इसी क्रम में सोमवार सुबह निर्दलीय विधायक नागेश ने भी सरकार को दिया अपना समर्थन वापस लेने के साथ ही भाजपा के साथ खड़े होने की बात कही है । इस सब के चलते अब राज्य में कांग्रेस - गठबंधन कभी भी गिर सकती है । ऐसे में अब मौजूदा नंबर गेम भाजपा के पक्ष में नजर आ रहा है और भारतीय जनता पार्टी इस घटनाक्रम पर पैनी नजर बनाए हुए है। तेजी से बदल रहे कर्नाटक के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक भाजपा में जहां बैठकों का दौर जारी है , वहीं केंद्रीय नेतृत्व को  भी पल पल के घटनाक्रम से अवगत करवाया जा रहा है ।

इस सब के बावजूद कांग्रेस को उम्मीद थी कि मंत्रियों के इस्तीफे के बाद नाराज विधायक मान जाएंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि सभी विधायक अपने इस्तीफा वापस ना लेने पर अड़े हुए हैं । विधायक अभी भी मुंबई के रिजॉर्ट में बंद हैं ।

LIVE - कर्नाटक में Congress - JDS सरकार ले रही अंतिम सांस , निर्दलीय विधायक नागेश ने भी सरकार से समर्थन वापस लिया

बता दें कि कर्नाटक की एचडी कुमार स्वामी सरकार के 13 विधायकों ने शनिवार को स्पीकर को अपना इस्तीफा देने की शुरूआत की । इसमें कांग्रेस के 9 विधायक तो जेडीएस के 4 विधायक बताए गए । अपना इस्तीफा देने के बाद सभी विधायक मुंबई में एक रिसोर्ट में जाकर बैठ गए , जिन्हें मनाने के लिए कांग्रेस के आला नेताओं का सिलसिला जारी रहा । इस सब के बीच निर्दलीय विधायक नागेश ने भी सरकार को दिया अपना समर्थन वापस लेने का पत्र स्पीकर को लिखा । इसके बाद उन्होंने भाजपा को अपना समर्थन देने का ऐलान किया ।


कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार अधर में लटकी , 12 विधायक इस्तीफा देने विधानसभा पहुंचे

अभी घटनाक्रम को लेकर बयानबाजी का दौर जारी था कि कर्नाटक कांग्रेस के सभी विधायकों और कांग्रेस कोटे के 22 मंत्रियों ने अपने इस्तीफे कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दिए हैं ।

 

 

Todays Beets: