Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत की इंच - इंच जमीन पर रहने वाले घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाएगा - अमित शाह 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत की इंच - इंच जमीन पर रहने वाले घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाएगा - अमित शाह 

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार देश में घुसपैठियों को लेकर जरा भी रहम के मूड में नहीं है । मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर जमकर हो हल्ला मचा था , लेकिन अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों को कड़ा संदेश दे डाला है । सदन में बोलते हुए अमित शाह ने साफ कर दिया कि वह देश के भीतर रहने वाले एक एक घुसपैठिए को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सदन में कहा - भारत की इंच इंच जमीन से कब्जा जमाए घुसपैठियों को हमारी सरकार अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत भारत से बाहर का रास्ता दिखाएगी । 

भारत में ISIS के लिए जमीन तैयार करने वाले तमिलनाडु के 14 लोग गिरफ्तार, आतंकी संगठनों को करते थे फंडिंग : NIA सूत्र

असम सहित देश के विभिन्न हिस्सों से घुसपैठियों को बाहर निकालने की केन्द्र की प्रतिबद्धता जताते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि देश की इंच इंच जमीन से अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें निर्वासित किया जाएगा। शाह ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में यह बात कही। उन्होंने राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) की चर्चा करते हुए कहा कि यह असम समझौते का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, “एनआरसी अभी जो आसाम के अंदर है वह असम एकॉर्ड का एक पार्ट है, लेकिन सभी ने राष्ट्रपति का भाषण सुना होगा, घोषणा पत्र का भी हिस्सा है, देश की इंच-इंच जमीन पर जितने भी घुसपैठिए रहते हैं उनको हम पहचान करने वाले हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत डिपोर्ट करने वाले हैं।“

#SareeTwitter: प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर रॉबर्ट वाड्रा से कहा - अभी भी डिनर पर ले जा सकते हो


शाह ने यह बात समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान के इस पूरक प्रश्न के जवाब में कही कि क्या जिस तरह से असम में एनआरसी को लागू किया जा रहा है, सरकार की योजना उसे देश के अन्य राज्यों में भी उसी तरह से लागू करने की है। इससे पहले असम गण परिषद के वीरेन्द्र प्रसाद वैश्य के पूरक प्रश्न के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि सरकार असम में एनआरसी लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही वह यह भी सुनिश्चित करेगी कि एनआरसी की प्रक्रिया में भारत का कोई भी नागरिक नहीं छूटे तथा किसी अवैध प्रवासी को इसमें स्थान न मिल सके। 

Breaking News - पाकिस्तान में हाफिज सईद गिरफ्तार , लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था लश्कर चीफ

शाह ने कहा- NRC को लागू करने में सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और सरकार के पास 25 लाख से अधिक ऐसे आवेदन मिले हैं जिनमें यह कहा गया कि कुछ भारतीयों को भारत का नागरिक नहीं माना गया है जबकि एनआरसी में कुछ ऐसे नागरिकों को भारतीय मान लिया गया है, जो बाहर से आए हैं। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया है कि इन आवेदनों पर विचार करने के लिए सरकार को थोड़ा समय दिया जाए। राय ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार, असम में एनआरसी को 31 जुलाई 2019 तक प्रकाशित किया जाना है।

कर्नाटक सत्ता संकट LIVE - SC ने स्पीकर को बागी विधायकों पर फैसला लेने की दी छूट , अब सत्ता का मैच 'सुपर ओवर' में

Todays Beets: