Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पैसे भेजने के लिए अतिरिक्त पैसे देने की जरूरत नहीं, आॅनलाइन भुगतान पर बैंकों ने घटाया चार्ज 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पैसे भेजने के लिए अतिरिक्त पैसे देने की जरूरत नहीं, आॅनलाइन भुगतान पर बैंकों ने घटाया चार्ज 

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद प्राईवेट कंपनियों ने कैशलेस सुविधा को बढ़ावा देने का काम शुरू किया। हालांकि थोड़े समय की दिक्कत के बाद लोगों ने आॅनलाइन ट्रांजेक्शन को अपनाना शुरू कर दिया। अब सरकारी और निजी बैंक भी ग्राहकों से बैंकों में जाकर अपनी कार्यवाही करने के बजाय मोबाइल और कंप्यूटर से आॅनलाइन ट्रांजेक्शन करने पर जोर दे रहे हैं और इसके लिए पांच गुना कम तक चार्ज कर रहे हैं। 

एक हजार के भुगतान पर कोई शुल्क नहीं

गौरतलब है कि बैंकों ने आॅनलाइन लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए 1000 रुपये तक के ट्रांजेक्शन पर किसी तरह का शुल्क नहीं लेने का फैसला लिया। अगर इससे ज्यादा की रकम कहीं भेजी जाती है तो ही इसपर चार्ज लगेगा। देश की सबसे बड़ी बैंकिंग संस्था स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने मोबाइल या आॅनलाइन आरटीजीएस और एनईएफटी के भुगतान पर भी लिए जाने वाले शुल्क में कटौती कर दी है। इसी सिलसिले में पंजाब नेशनल बैंक ने भी आॅनलाइन ट्रांजेक्शन पर लिए जाने वाले शुल्क में कटौती की है जो कि इसी महीने की 12 तारीख से प्रभावी हो गई है। 

ये भी पढ़ें - 'उत्तराखंड का लाल' हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट शहीद, आतंकियों से लोहा लेते हुए सिर में लगी थी गोली

यूपीआई के जरिए भुगतान है आसान

आपको बता दें कि सरकार द्वारा तैयार किया एप यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (यूपीआई) का इस्तेमाल कर आॅनलाइन पैसे भेजना बाकी सिस्टम की तुलना में काफी आसान होने के साथ सस्ता भी है। इसमें बस एसएमएस करने की तरह से पैसों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकता है। इस एप के इस्तेमाल से सिर्फ उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर पैसा भेजा जा सकता है जिसका नंबर बैंक खाता से जुड़ा हो।

आईएमपीएस के जरिए करें बैंकिंग


अगर आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट का कनेक्शन है तो आप घर बैठे भी  इमिडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) के जरिए अपने दोस्तों और परिजनों के खाते में पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए आपको जिन्हें पैसा भेजना है उनका खाता संख्या, नाम और आईएफएससी कोड की जानकारी होनी चाहिए। आपको पैसा पाने वाले व्यक्ति का नाम और उसके विवरण को अपनी सूची में जोड़ना होगा। इसके बाद बस एक क्लिक के जरिए आप पैसा भेज सकते हैं। इस सिस्टम का इस्तेमाल कर आप एक दिन में 2 लाख रुपये तक भेज सकते हैं। आईएमपीएस की तरह ही आप एनईएफटी और आरटीजीएस के जरिए भी पैसा भेजा जा सकता है। यहां बता दें कि आरटीजीएस के जरिए कम से कम 2 लाख या उससे ज्यादा रकम भेजी जा सकती है। 

बैंकों से लेन-देन पर लगने वाला शुल्क

एनईएफटी                                     आरटीजीएस                      शाखा           आॅनलाइन      शाखा        आॅनलाइन

एसबीआई        2.5-25 रुपये     1-5 रुपये       25-50      5-10 रुपये

बैंक आॅफ बड़ौदा  2.5- 25         मुफ्त           25-55      25-55  

बैंक आॅफ इंडिया  2.5- 25        2.5 - 5 रुपये    0-50       5

पीएनबी          2.5- 25        2.5- 25 रुपये    25-55      25-45 

Todays Beets: