Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रशांत किशोर को एक CM ने कहा- बिहारी डकैत , PK ने ट्वीट कर दिया जवाब- अनुभवी नेता हार देख घबराए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रशांत किशोर को एक CM ने कहा- बिहारी डकैत , PK ने ट्वीट कर दिया जवाब- अनुभवी नेता हार देख घबराए

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के लिए सियासी रणनीतियों पर राजनीतिक दलों ने अमल करना शुरू कर दिया है। जहां सियासी मैदान पर राजनेता उतर आएं हैं वहीं कुछ राजनेताओं ने जुबानी जंग तैयार कर दी है। आरोप प्रत्यारोप के दौर में एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। इस सब के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने चंद्रशेखर राव पर आपराधिक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जदयू उपाध्यक्ष प्रशात किशोर के लिए आपत्तिजनत बयान दिया है। उन्होंने चुनावी रणनीतिकार और जनता दल यूनाइटेड के इस नेता को बिहारी डकैत कहा है।

केंद्रीय मंत्री महेशा शर्मा बोले - पप्पू कहता है कि प्रधानमंत्री बनेगा, अब तो पप्पू की पप्पी भी आ गई

उन्होंने कहा कि एक बिहारी डकैत प्रशांत किशोर आंध्र प्रदेश में से लाखों मतदाताओं को हटा दिया है। उनके इस बयान के बाद विवाद गरमाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि , उनके इस बयान पर प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर बयान का जवाब दिया है। उन्होंने लिखा - एक अनुभवी नेता अपनी हार देखकर घबराए हुए हैं.,इसलिए मैं उनके इस आधारहीन आरोप से चकित नहीं हूं।

प्रियंका LIVE - अगर आपका 56 इंच का सीना है तो रोजगार क्यों नहीं दे पाए , जमीन पर आकर हकीकत का सामना करें

बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों आंध्र प्रदेश में के चंद्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के लिए विधानसभा चुनाव में रणनीति बनाने में जुटे हैं। इस चुनाव में उनकी पार्टी की मुकाबला चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी से है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी इस चुनाव में उम्मीदवार उतारा है। इस दौरान आंध्र-प्रदेश के ओंगोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चंद्रशेखर राव पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने राव पर आपराधिक राजनीतिक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे कांग्रेस और टीडीपी के विधायकों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं।


मायावती की कांग्रेस को खरी-खरी , कहा- जबरन 7 सीटें छोड़ने का भ्रम न फैलाए, चाहे तो यूपी में सभी 80 सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार

चंद्रबाबू नायडू के बयान पर प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक अनुभवी नेता अपनी हार देखकर घबरा गए हैं, इसलिए मैं उनके आधारहीन आरोपों से चकित नहीं हूं। मेरे खिलाफ आपकी यह अपमानजक भाषा आपके पूर्वाग्रह और बिहार के खिलाफ आपकी कुंठा को दर्शाता है। बेहतर होता कि आप इस बात पर ज्यादा ध्यान देते कि आंध्र प्रदेश की जनता आपके वोट दें।

 

Todays Beets: