Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीमा विवाद के बीच चीन पड़ा नरम, कैलाश मनोसरोवर यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों पर चर्चा के लिए चीन तैयार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीमा विवाद के बीच चीन पड़ा नरम, कैलाश मनोसरोवर यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों पर चर्चा के लिए चीन तैयार

नई दिल्ली।

सिक्किम से सटे डोका ला क्षेत्र में भारत और चीन के बीच चल रहे सैन्य गतिरोध के बीच कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर चीन के तेवरों में नरमी आई है। चीन ने कहा कि वह इस यात्रा के वैकल्पिक मार्गों पर भारत से चर्चा के लिए तैयार है। बता दें कि दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ने पर चीन ने नाथुला दर्रे के जरिए कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने पर तीर्थ यात्रियों को रोक दिया था। चीन ने यह रास्ता बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें- पुलवामा में सेना के कैंप से हथियारों को लेकर जवान फरार, दो एके—47 और तीन मैगजीन लेकर भागा सैनिक

भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता शीए लियान  ने एक बयान में कहा कि लिपुलेख दर्रा के जरिए आधिकारिक यात्रा और ल्हासा एवं पुरांग के जरिए गैर आधिकारिक यात्रा अब भी सामान्य है। उन्होंने कहा, कैलाश मानसरोवर में भारतीयों की यात्रा चीन एवं भारत के लोगों के बीच आपसी संबंधों एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान का अहम अंग है। उन्होंने कहा कि इस साल दोनों पक्षों ने सहमति जताई थी कि नाथुला दर्रा के जरिए शिजांग की यात्राओं में सात जत्थों में कुल 350 यात्री हिस्सा लेंगे। लेकिन, यात्रियों की रवानगी से कुछ ही दिन पहले भारतीय सीमा बल चीनी क्षेत्र आ गए और उन्होंने डोकलाम में चीनी सैन्य बलों की सामान्य गतिविधियों को बाधित किया। इसके बाद चीन को नाथुला दर्रे के जरिए भारतीय यात्रियों के प्रवेश को रोकना पड़ा।


ये भी पढ़ें- 'बैंड-बाजा-बारात' गैंग के छोटे बच्चों का सैलरी पैकेज लाखों में, काम- शादी समारोह से शगुन वाला बैग चुराना

लियान ने अपने बयान में भारतीय सेना पर चीनी सीमा में घुसने का आरोप लगाया, जबकि इस मामले में भाारत का कहना है कि डोका ला क्षेत्र में चीनी सेना द्वारा सड़क निर्माण से स्थिति में बहुत बदलाव आएगा और भारत की सुरक्षा पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ेगा। इसलिए भारत ने इस क्षेत्र में सेना भेजी है।

 

 

Todays Beets: