Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रतिबंधित चीनी किट बता रही गर्भवती के पेट में लड़का है या लड़की, हरियाणा-मुंबई से किट पकड़ी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रतिबंधित चीनी किट बता रही गर्भवती के पेट में लड़का है या लड़की, हरियाणा-मुंबई से किट पकड़ी

नई दिल्ली । भारत में जहां भ्रूण हत्या को रोकने के लिए कई तरह के कानून बनाए गए हैं। इसी क्रम में गर्भ में पल रहे शिशु की पहचान बताना एक अपराध घोषित हैं, लेकिन भारत  में इस कानून को चुनौती दे रही है चीन की एक किट। दावा किया जा रहा है कि इस किट की मदद से गर्भवती महिला के खून की जांच करके उसके पेट में पल रहे बच्चे का लिंग जाना जा सकता है। खबर है कि चीन की इस प्रतिबंधित किट से भारत में लिंग की जांच का खेल पिछले कुछ समय से चल रहा है। गुपचुप तरीके से चीनी किट भारत में खपाई जा रही है। हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में किट पकड़ी गई हैं। चिकित्सा विज्ञान में इसे फिटल हीमोग्लोबिन जांच कहते हैं। 

ये भी पढ़ें- भारत में 66 फीसदी महिलाएं बिना वेतन के करती हैं काम, वेतन में पुरुषों से बहुत पीछे

बता दें कि भारत में अल्ट्रासाउट केंद्रों को लिंग की पहचान बताने पर कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। जन्म से पूर्व लिंग की पहचान बताना भारत में अपराध है। लेकिन गत अप्रैल से भारत सरकार की इस मुहिम को करारा झटका लग रहा है। मुंबई और हरियामा में चीन से निर्मित एक किट काफी प्रचलन में आ रही है, जो गर्भवती महिला की खून की जांच करके बता देती है कि उसके गर्भ में पलने वाला लड़का है या लड़की। अकेले हरियाणा में गर्भस्थ का लिंग पता करने के 80 मामले प्रकाश में आ चुके हैं। इस मामले में 10 से ज्यादा लोगों पर कानूनी कार्रवाई हो चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें- सेना बोली- दक्षिण कश्मीर में छिपे हैं 104 आतंकी, ऑपरेशन ऑल आउट के तहत करेंगे ढेर


कुछ रिपोर्टस के मुताबिक, चीन से आयतित इस किट से इस तरह का घिनौना खेल खेला जा रहा है और सरकार इसे रोक पाने में असफल साबित हो रही है। गर्भवति महिला के खून के नमूने से उसके गर्भ में पल रहे लिंग का पता लगाया जा रहा है। खून की दो बूंद किट पर रखी जाती है। नतीजा सामने आ जाता है। 

ये भी पढ़ें- अगर आधार कार्ड को IRCTC की साइट पर लिंक करवाया तो रेलवे देगा आपको ये फायदा

वहीं इस मामले में  चीनी किट की खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों पर निगरानी करना और उनके लिए एक जांच तंत्र बनाना काफी बड़ी चुनौती है। हालांकि भारत जैसे देश में जहां कन्या भ्रूण हत्या के मामले को लेकर सरकार व्यापक स्तर पर कई कार्यक्रम करने के साथ ही कई व्यवस्थाएं लागू करती आ रही है, उसके लिए ऐसी किट का भारत में मिलना गंभीर बात है।

Todays Beets: