Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - कैराना उपचुनाव पर चुनाव अधिकारी का बड़ा बयान, रात 12 बजे तक कराएंगे मतदान, 15 फीसदी मशीनें हुई थी खराब

अंग्वाल संवाददाता
Breaking News - कैराना उपचुनाव पर चुनाव अधिकारी का बड़ा बयान, रात 12 बजे तक कराएंगे मतदान, 15 फीसदी मशीनें हुई थी खराब

कैराना । यूपी के कैराना में सोमवार को हो रहे उपचुनाव के दौरान EVM की खराबी को लेकर अब चुनाव आयोग का बयान सामने आया है। चुनाव आयोग ने ईवीएम में खराबी के मामले को लेकर माना कि करीब 15 फीसदी ईवीएम में खराबी आई थी, जिन्हें तुरंत प्रभाव से बदलवाकर मतदान शुरू करवाया गया। इस दौरान आयोग ने कहा कि भले ही रात के 12 बज जाएं , लेकिन क्षेत्र में हर मतदाता को वोट डालने का पूरा मौका दिया जाएगा। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर सपा और रालोद के नेताओं का कहना है कि वह इस पूरे घटनाक्रम की चुनाव आयोग में आपत्ति दर्ज करवाएंगे। हालांकि दोपहर तक आते-आते ईवीएम ने काम करना शुरू कर दिया लेकिन इस दौरान बूथों पर लोगों की संख्या न के बराबर नजर आई। 

सुबह नहीं हो पाई थी वोटिंग

बता दें कि उत्तरप्रदेश की चर्चित कैराना समेत पूरे देश में 4 संसदीय और 10 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार की सुबह से मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश के कैराना के अलावा महाराष्ट्र में भंडारा-गोंडिया और पालघर तथा नगालैंड संसदीय सीट पर मतदान चल रहा है। हालांकि इस दौराना कैराना सीट पर कई बूथों पर ईवीएम मशीनें खराब होने की शिकायतें आईं, जिसके बाद वहां सुबह के समय कुछ समय के लिए मतदान नहीं हो सका। 

 

ये भी पढ़ें - लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी, कैराना में ईवीएम की खराबी आई सामने 

सपा-रालोद ने उठाए सवाल

बूथों पर ईवीएम में खराबी के मुद्दों को समाजवादी पार्टी समेत राष्ट्रीय लोकदल ने मुद्दा बनाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत गुजरात से ये सभी ईवीएम मंगवाए गए। अब ईवीएम को खराब करके भाजपा सरकार क्षेत्र में चुनाव जीतने की साजिश रच रहा है। सपा नेता रामगोपाल वर्मा ने कहा कि मैं क्षेत्र में ईवीएम खराब होने के घटनाक्रम की निंदा करता हूं। यब सब एक साजिश के तहत हो रहा है। बूथों पर सुबह के समय लोग मतदान ही नहीं कर पाए। मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करता हूं कि वो तत्काल हस्तक्षेप करे और सुनिश्चित करे कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए। 

चुनाव आयोग बोला- रात 12 बजे तक होगी वोटिंग


इस सब पर चुनाव आयोग ने साफ किया कि करीब  15 फीसदी ईवीएम मशीनों में खराबी शिकायतें आईं । ऐसे में हमने तत्काल सभी मशीनों को बदलवा दिया है। अब मतदान सुचारू रूप से जारी है। हमने तय किया है कि रात 12 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, ताकि हर वो व्यक्ति वोटिंग कर सके जो मतदान करना चाहता है।

ये भी पढ़ें - राहुल बोले- विदेश जा रहा हूं, लेकिन जल्द लौट कर आऊंगा, भाजपा ने किया ऐसा पलटवार की हो गए सोशल मीडिया में ट्रोल

कैराना में विपक्षी दल हुए एकजुट

गौर करने वाली बात है कि यूपी की कैराना सीट पर हो ने उपचुनाव के लिए सभी विपक्षी पार्टियों के एक साथ आ जाने से मामला और दिलचस्प हो गया है। ताजा समाचारों के अनुसार कैराना में एक बूथ पर ईवीएम में खराबी पाई गई है। इसके अलावा विधानसभा उपचुनाव महाराष्ट्र के पालस कडेगांव, यूपी के नूरपुर, बिहार के जोकीहाट, झारखंड के गोमिया और सिल्ली, केरल के चेंगानूर, मेघालय के आमपट्टी, पंजाब के शाहकोट, उत्तराखंड के थराली और पश्चिम बंगाल के महेशतला में होने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक न्यमगौड़ा की सड़क दुर्घटना में मौत, गठबंधन सरकार की बढ़ेंगी परेशानी

कैराना भाजपा के लिए नाक का सवाल

गौरतलब है कि यूपी में गोरखपुर और फूलपुर का उपचुनाव हारने के बाद कैराना में जीत हासिल करना भाजपा के लिए नाक का सवाल बन गया है और इसके लिए उसने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इन उपचुनावों के वोटों की गिनती 31 मई को की जाएगी। यहां बता दें कि महाराष्ट्र में सभी बड़े दलों भाजपा, कांग्रेस, शिव सेना और एनसीपी ने लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। बता दें कि इन उपचुनावों को 2019 के लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।  

जानिए कहां- कहां हो रहे हैं उपचुनाव

 यहां आपको बता दें कि विधानसभा उपचुनाव महाराष्ट्र के पालस कडेगांव, यूपी के नूरपुर, बिहार के जोकीहाट, झारखंड के गोमिया और सिल्ली, केरल के चेंगानूर, मेघालय के आमपट्टी, पंजाब के शाहकोट, उत्तराखंड के थराली और पश्चिम बंगाल के महेशतला में होने जा रहे हैं। फिलहाल नूरपुर (यूपी), पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र) जोकीहाट (बिहार), शाहकोट (पंजाब), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपति (मेघालय), थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है।  

Todays Beets: