Tuesday, May 21, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राफेल विमान पर राहुल के हमले का वित्त मंत्री ने दिया जवाब, कहा जानकारी के अभाव में कर रहे बच्चों वाली बहस

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राफेल विमान पर राहुल के हमले का वित्त मंत्री ने दिया जवाब, कहा जानकारी के अभाव  में कर रहे बच्चों वाली बहस

नई दिल्ली। राफेल लड़ाकू विमान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लगातार सरकार पर किए जा रहे हमले का वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाब दिया है। बुधवार को जेटली ने कहा कि राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की कितनी समझदारी है इसका पता उनके भाषणों से चलता है। अरुण जेटली ने कहा कि राहुल गांधी अपने एक ही दिन के 3 भाषणों में विमान की 3 अलग-अलग कीमतें बता रहे थे। जेटली ने कहा कि वे कहते हैं कि उनकी सरकार कम कीमतों में विमान खरीद रही थी और एनडीए सरकार ज्यादा कीमतें अदा कर रही हैं। उनके द्वारा की जा रही बहस प्राइमरी स्कूल के बच्चों वाली बहस लग रही है।

गौरतलब है कि भारत फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद कर रहा है और इसकी कीमतों को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो अविश्वास प्रस्ताव के दौरान इस सौदे को लेकर रक्षा मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने जवाब में इसका जिक्र करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी देश की सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं कर सकती है। जेटली ने राहुल गांधी द्वारा की जा रही इस बहस को प्राइमरी स्कूल की बहस करार दिया।

यहां आपको बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा राहुल गांधी को इस बात का पता है कि मुद्रा के बदलाव के बाद विमानों की कीमतों में 9 फीसदी की गिरावट आ गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को इस बात का इल्म होना चाहिए कि साधारण विमान और लड़ाकू विमानों की खरीद में अंतर होता है। वित्त मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कि इस सौदे में कोई गोपनीय क्लाॅज नहीं है लेकिन फ्रांस की सरकार ने इसे खारिज कर दिया। 


ये भी पढ़ें - चुनावी मौसम से पहले सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता में 2 फीसदी की बढ़ोतरी

गौर करने वाली बात है कि जेटली ने आगे कहा कि जब सदन के अंदर सरकार ने गोपनीय दस्तावेज दिखाए तो आप मुकर गए और कहते हैं होगा पर मैं नहीं मानता। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर समय लोगों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है। अपनी ही पार्टी के नेता यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी के बारे में अरुण जेटली कहा कि यह भाजपा का दुर्भाग्य रहा है कि उनके पास ‘करियर राष्ट्रवादी’ नेता रहे हैं जो उस समय तक तो खुश रहते हैं जबतक सबकुछ उनके हिसाब से ठीक चलता रहता है। उन्होंने कहा कि वे ऐसे लोगों पर ज्यादा विश्वास नहीं करते हैं। 

 

Todays Beets: