Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक जवाब- कश्मीर सिर्फ द्विपक्षीय मुद्दा , अमेरिकी सांसद ने माफी मांगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक जवाब- कश्मीर सिर्फ द्विपक्षीय मुद्दा , अमेरिकी सांसद ने माफी मांगी

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर में मध्यस्थता संबंधी बयान के बाद संसद में भी यह मुद्दा जमकर गूंजा है । हालांकि भारत की नाराजगी व्यक्त करने के बाद अमेरिकी व्हाइट हाउस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कश्मीर मुद्दा सिर्फ द्विपक्षीय है । इस सब के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सदन में बयान देते हुए कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है । इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किसी तरह की मध्यस्थता की पेशकश नहीं की गई है । राज्यसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जो दावा किया है वह बिल्कुल गलत है, पीएम मोदी ने इस तरह की कोई मांग नहीं की है । उन्होंने कहा कि मैं सदन को विश्वास दिलाता हूं कि ये दावा पूरी तरह से गलत है । वहीं अमेरिकी सांसद ब्रैड शरमन ने इस मुद्दे पर कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रस्ताव बचकाना और शर्मनाक है । उन्होंने ट्रंप की इस गलती को लेकर वॉशिंगटन में भारत के राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला से माफी मांगी है ।

आम्रपाली समूह पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान , NBCC सारे लंबित प्रोजेक्ट पूरे करेंगी , RERA का रजिस्ट्रेशन किया रद्द

मुद्दा द्विपक्षीय ही सुलझेगा

विदेश मंत्री बोले कि भारत लगातार कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ जो भी बातें होनी हैं वह सिर्फ द्विपक्षीय मुद्दा हैं । पाकिस्तान से किसी भी तरह के मसले पर तभी बात हो सकती है, जब वह आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा । मैं कहना चाहूंगा कि शिमला और लाहौर समझौते के तहत ये तय हुआ था कि पाकिस्तान के साथ हर मुद्दा द्विपक्षीय ही सुलझ सकता है ।

अमेरिकी सांसद ने ट्रंप के बयान पर माफी मांगी


वहीं इस पूरे मुद्दे पर अब अमेरिकी सांसद और कैलिफोर्निया के सैन फर्नाडो वैली के प्रतिनिधि शरमन ने साथ ही कहा कि भारत कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तीसरे पक्ष के मध्यस्थता के प्रस्ताव का हमेशा से विरोध करता रहै है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में ट्रंप से मध्यस्थता के लिए कभी नहीं कहा होगा । उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, "मैंने ट्रंप के बचकाने और शर्मनाक बयान के लिए भारतीय राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला से माफी मांगी है । उन्होंने कहा, "जो भी दक्षिण एशिया की विदेश नीति के बारे में कुछ भी जानता है वह यह भी जानता है कि भारत हमेशा कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा मध्यस्थता का विरोध करता रहा है । हर कोई जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी कभी भी ऐसा नहीं कहेंगे. ट्रंप का बयान बचकाना और भ्रामक है।  यह शर्मनाक है ।

चंद्रयान -2 : जानें चांद पर उतरने वाले लैंडर विक्रम - रोवर प्रज्ञान के बारे में , 8 उपकरणों की मदद से होगा शोध

आखिर क्या है विवाद...

राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका दौरे पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे पाकिस्तान के साथ विवाद को लेकर मध्यस्थता का आग्रह किया है।

Todays Beets: