Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जमात ए इस्लामी पर शिकंजे के विरोध में मबबूबा मुफ्ती का प्रदर्शन , कहा- लोग गिरफ्तार कर सकते हो विचारधारा नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जमात ए इस्लामी पर शिकंजे के विरोध में मबबूबा मुफ्ती का प्रदर्शन , कहा- लोग गिरफ्तार कर सकते हो विचारधारा नहीं

श्रीनगर । प्रतिबंधित संगठन जमात ए इस्लामी पर एनआईए की कार्रवाई के विरोध में शनिवार को जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी नेताओं के साथ मिलकर श्रीनगर के लाल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मबबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से अपने चिरपरिचित अंदाज में केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हुए कहा कि जमात ए इस्लामी एक विचारधारा है और किसी विचारधारा को इस तरह दबाया नहीं जा सकता । महबूबा ने कहा कि आप एक व्यक्ति को जेल में डाल सकते हो लेकिन उसके विचारों को नहीं। इसके साथ ही उन्होंने इमरान सरकार द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत को सौंपने की जमकर सराहना करते हुए इमरान खान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सरहद पर चला संघर्ष मात्र एक ड्रामा है।

देश में मूंछों का ये होगा नया ट्रेंड , युवाओं को पसंद आई WINCO ABHI की स्टाइलिश लुक

बता दें कि जम्मू कश्मीर में अपनी सरकार के गिर जाने के बाद लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं । पहले जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 35-ए को हटाने पर वह तल्ख टिप्पणी कर चुकी हैं और अब जमात-ए-इस्लामी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर भी उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओँ के साथ धरना प्रदर्शन किया । उन्होंने जमात ए इस्लामी के कार्यकर्ताओं और अलगाववादी नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध दर्ज करते हुए कहा कि आप किसी व्यक्ति को दो पकड़ सकते हैं लेकिन उनकी विचारधारा को नहीं दबा सकते। विचारधारा को किसी भी तरह से नहीं दबाया जा सकता ।

अमेरिका ने पाकिस्तान से पूछा- हमने F-16 आतंकियों पर कार्रवाई के लिए दिया था या भारत पर हमले के लिए


इससे पहले गत 28 फरवरी को इमरान खान द्वारा भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को रिहा करने का ऐलान करने पर महबूबा मुफ्ती ने उनकी जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था- पाकिस्तान पीएम ने आज असली राजनेता होने का सबूत दिया है , अब हमारे राजनेताओं का समय कि वह कदम आगे बढ़ाएं और मौजूदा तनाव को खत्म करने के लिए फैसला लें।

पाकिस्तान नेशनल असेंबली में इमरान खान को शांति का नोबोल देने का प्रस्ताव पेश , ऑनलाइन याचिका दाखिल करने की शुरुआत

विदित हो कि जमात ए इस्लामी पर प्रतिबंध के बाद एनआईए ने संगठन के 60 से ज्यादा बैंक खातों को सीज कर दिया गया है । ऐसी आशंका है कि इनके बैंक खातों में 4500 करोड़ हो सकते हैं। जमात ए इस्लामी जम्मू कश्मीर में 450 स्कूल और करीब 300 मस्जिद और 1 हजार से ज्यादा मदरसे चलाता है। घाटी में राष्ट्र विरोधी और विध्वंसकारी गतिविधियों के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गुरुवार को इसे प्रतिबंधित कर दिया था।

 

Todays Beets: