Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तरप्रदेश के जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज का तुगलकी फरमान, छात्रों के जींस-टीशर्ट पर लगाई पाबंदी, दाढ़ी रखने पर भी रोक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तरप्रदेश के जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज का तुगलकी फरमान, छात्रों के जींस-टीशर्ट पर लगाई पाबंदी, दाढ़ी रखने पर भी रोक

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल काॅलेज (जीएसवीएम) ने अपने छात्रों के लिए एक तुगलकी फरमान जारी किया है। इसके तहत अब छात्र काॅलेज में जींस, टीशर्ट और गमछा लेकर काॅलेज आने पर रोक लगा दिया है  इसके साथ ही हनी सिंह कट दाढ़ी रखने पर भी रोक लगा दी गई है। काॅलेज प्रशासन का कहना है कि ड्रेसकोड का पालन नहीं करने की वजह से छात्रों में अनुशासनहीनता बढ़ती जा रही है। ड्रेसकोड का पालन नहीं करने वालों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

अलग-अलग रंगों के नेम प्लेट

गौरतलब है कि नए नियम के तहत छात्रों को नेम प्लेट के साथ लांग एप्रेन पहनना होगा। एप्रेन में जीएसवीएम का ‘लोगो’ होगा। एमबीबीएस और एमडी-एमएस छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग कोड आवंटित किए गए हैं। एमबीबीएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष और इंटर्न छात्र-छात्राओं की नेम प्लेट अलग-अलग रंगों की होगी वहीं पीजी के छात्रों के नेम प्लेट अलग रंग की होगी। काॅलेज प्रशासन का कहना है कि छात्रों को इस नए नियम से अवगत करा दिया गया है। छात्रों द्वारा हनी सिंह कट दाढ़ी रखने पर नजर रखने के लिए शिक्षकों की एक टीम बनाई गई है।


ये भी पढ़ें - पटेल को चुना था तो फिर नेहरू कैसे बने पहले PM, पढ़ें...मोदी के कांग्रेस और नेहरू परिवार पर लग...

छात्रों में बढ़ रही अनुशासनहीनता

यहां बता दें कि जींस-टीशर्ट पर रोक लगाने के पीछे काॅलेज प्रशासन की दलील है कि छात्रों पर ड्रेस कोड के पालन का दवाब नहीं होने से वे अनुशासनहीन हो रहे हैं। छात्र जींस-टीशर्ट और गमछा लेकर प्रैक्टिकल देने आ रहे हैं। प्रशासन ने कहा कि नियम मेडिकल काउंसिल के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। काॅलेज प्रशासन ने कहा है कि धार्मिक रिवाजों की वजह से दाढ़ी रखने वालों पर यह नियम लागू नहीं होगा। हालांकि उनको भी जींस, टीशर्ट या कुर्ता-पायजामा पहनकर आने पर रोक है। छात्रों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे साधारण पैंट और शर्ट पहनकर काॅलेज आएं। 

Todays Beets: