Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पंजाब-हरियाणा हाई अलर्ट पर, यौन शोषण के आरोपी बाबा राम रहीम पर फैसला आएगा 25 को

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पंजाब-हरियाणा हाई अलर्ट पर, यौन शोषण के आरोपी बाबा राम रहीम पर फैसला आएगा 25 को

चंडीगढ़ । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर लगे योग शोषण के मुकदमे पर कोर्ट 25 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी, लेकिन फैसले को लेकर किसी प्रकास की हिंसा को ध्यान में रखते हुए पंजाब, हरियाणा समेत कुछ सीमा से लगे कुछ राज्यों में हाई अलर्ट किया गया है। इतना ही नहीं सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार की मांग पर सीआरपीएफ के 9700 जवानों को भेजा है। इस दौरान सूचना है कि गुरमीत राम रहीम के समर्थकों ने भारी मात्रा में पेट्रोल-डीजल और पत्थर अपने घरों में जमा कर लिया है, जिसका उपयोग पर फैसला राम रहीम के खिलाफ आने पर हिंसक प्रदर्शन के दौरान करेंगे। 

ये भी पढ़ें - तीन तलाक के बाद मुस्लिम महिलाओं ने इस कुप्रथा को लेकर पीएम मोदी को लिखा ओपन लेटर 

स्पेशल सीबीआई कोर्ट सुनाएगी फैसला

बता दें कि पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर लगे योग शोषण के मुकदमे पर कोर्ट 25 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी। इस दौरान खुफिया एजेंसी ने अलर्ट जारी किया है कि अगर फैसला राम रहीम के खिलाफ आता है तो उनके समर्थक भारी हिंसा करेंगे। डेरे से जुड़े लोग पंजाब के फरीदकोट और आसपास के इलाकों में सरकारी संपत्ति और वाहनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस सब के मद्देनजर, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने और अनुयायियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें - आम्रपाली ग्रुप पर भड़के भज्जी, बोले- ठेंगा मिला हमें...बेवकूफ बना दिया

हरियाणा में धारा 144, पंजाब समेत कई राज्य हाई अलर्ट पर


खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। हालांकि राज्य के कई इलाकों में हजारों डेरा समर्थक जुटना शुरू हो गए हैं। वहीं पंजाब में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम को अस्थाई जेल के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि सीआरपीएफ के जवानों को राज्य की सीमाओं पर तैनात किया गया है, ताकि दूसरे राज्यों से समर्थक हिंसक प्रदर्शन में शामिल होने न आ सकें। 

ये भी पढ़ें - आरबीआई ने किया खुलासा, इस महीने में जारी करेंगे 200 रुपए का नया नोट 

जानिए आखिर क्या है मामला

असल में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ हरियाणा के पंचकुला स्थित सीबीआई कोर्ट में वर्ष 2007 में यौन शोषण का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इस मामले को लेकर ही आगामी 25 अगस्त को सीबीआई कोर्ट अपना फैसला सुनाने जा रही है। हालांकि राम रहीम पर उनकी कई पूर्व महिला अनुयायी ने डेरा शिविर में कई बार रेप करने का आरोप लगाया था। 

ये भी पढ़ें - पासपोर्ट बनवाना हुआ और आसान, अब पुलिस की जगह आॅनलाइन वेरीफिकेशन जरूरी

Todays Beets: