Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE: राहुल गांधी की 15 मिनट वाली चुनौती पर पीएम मोदी ने कसा तंज, कहा- हाथ में कागज लिए बिना 15 मिनट बोलकर दिखाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE: राहुल गांधी की 15 मिनट वाली चुनौती पर पीएम मोदी ने कसा तंज, कहा- हाथ में कागज लिए बिना 15 मिनट बोलकर दिखाएं

नई दिल्ली। कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए रण में उतरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चामराजनगर में मंगलवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज यानी की 1 मई मेहनतकश लोगों का दिन है। उन्होंने पिछले दिनों राहुल गांधी के संसद में 15 मिनट बोलने की अनुमति दिए जाने वाले बयान और विपक्षी दलों पर वार करते हुए कहा कि आप भले ही हिंदी-अंग्रेजी या अपनी माता जी की भाषा में जिसमें आप चाहे उस भाषा में 15 मिनट बिना हाथ में कागज लिए बोल कर दिखाएं। राहुल गांधी सही करते हैं कि हम उनसे सामने नहीं बैठ पाएंगे क्योंकि वे नामदार हैं और हम कामगार। वो कामगारों की परवाह नहीं करते । इसी क्रम में उन्होेंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कर्नाटक में भाजपा की हवा नहीं आंधी चल रही है। उन्होंने सरकार के प्रयासों के बारे में कहा कि 28 अप्रैल का दिन देश में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया है। इस दिन देश के करीब 18 हजार गांवों में बिजली की सुविधा पहुंचाई गई है। 

ये भी पढ़ें - एम्स से छुट्टी मिलने के बाद रांची पहुंचे लालू यादव रिम्स अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर बोले- सामान्य है हालात

ये भी पढ़ें - लश्कर कमांडर समीर टाइगर के जनाजे में शामिल हुए कई आतंकी, हवाई फायरिंग के साथ लहराए गए हथियार

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि उन्होंने हमेशा मजदूरों का अपमान किया है अच्छा होता कि वे मजदूरों के बारे में दो शब्द तो कहते। प्रधानमंत्री ने कहा किवे अति उत्साह में मर्यादा तोड़ देते हैं, वे तो नामदार हैं ऐसे में उन्हें कामगार की चिंता नहीं होती है। वे कांग्रेस के पहले ऐसे नेता हैं जिन्हें देश के बारे में पता नहीं है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि वे हिंदी या अंग्रेजी जिस भी भाषा में बोलना चाहते हैं बोलें। बिना कागज के अपनी कर्नाटक सरकार की उपलब्धियां गिनाकर बताएं। पीएम ने तो उनपर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल 15 मिनट में 5 बार विश्वेश्वरैया बोलकर ही दिखा दें तो यह बड़ी बात होगी। 


ये भी पढ़ें -लश्कर कमांडर समीर टाइगर के जनाजे में शामिल हुए कई आतंकी, हवाई फायरिंग के साथ लहराए गए हथियार

यहां बता दें कि प्रधानमंत्री आज यानी मंगलवार से कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने का जिम्मा संभाल लिया है। पीएम कर्नाटक में आज 3 रैलियों को संबोधित करेंगे। चामराजनगर के बाद वे उडुपी में चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले कृष्णमठ का दौरा भी करेंगे।  गौर करने वाली बात है कि पीएम ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी तंज कियष है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर संसद में वे 15 मिनट बोल दें तो मोदी जी संसद में खड़े नहीं हो पाएंगे। पीएम ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि बिना कागज के वे 15 मिनट बोलकर दिखाएं। पीएम ने तो यहां तक कहा कि राहुल 15 मिनट भी बोल दें यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। प्रधानमंत्री ने कहा उनकी किसी बात से उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची है, वे तो नामदार हैं और हम कामगार हैं। हमें तो उनके सामने अच्छे कपड़े पहनने का भी हक नहीं है। 

ये भी पढ़ें - मनी लाउंड्रिंग मामले में पूर्व वित्तमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी को ईडी ने कोलकाता किया तलब

Todays Beets: