Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एम्स से छुट्टी मिलने के बाद रांची पहुंचे लालू यादव रिम्स अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर बोले- सामान्य है हालात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एम्स से छुट्टी मिलने के बाद रांची पहुंचे लालू यादव रिम्स अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर बोले- सामान्य है हालात

रांची/ नई दिल्ली । राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के एम्स से छुट्टी देकर वापस रांची भेज दिया गया है, जहां वह चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में वहां की सेंट्रल जेल में बंद थे। इस पूरे घटनाक्रम पर जहां एक ओर राजनीतिक हंगामा जारी है, वहीं दिल्ली एम्स से छुट्टी मिलने के बाद रांची पहुंचे लालू अब रिम्स अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, हालांकि वहां के डॉक्टरों का कहना है कि लालू की हालात सामान्य है। इससे पहले लालू समेत कई विपक्षी दलों ने लालू को दिल्ली एम्स से रिहा किए जाने पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था। लालू समेत विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार के कहने पर एम्स ने उन्हें समय से पहले डिस्चार्ज कर दिया है। लालू का कहना था कि अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो इसके लिए एम्स जिम्मेदार होगा।

ये भी पढ़ें - पद की शपथ लेते ही उपमुख्यमंत्री ने दिया विवादित बयान, कठुआ गैंगरेप को बताया ‘छोटी घटना’  

सोमवार शाम रांची के लिए रवाना हुए थे लालूबता दें कि एम्स द्वारा अपने यहां से लालू को छुट्टी दिए जाने के बाद सोमवार शाम लालू यादव रांची के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार सुबह एक बार फिर लालू रांची पहुंचे , जहां एक बार फिर से लालू ने अपनी तबीयत खराब बताते हुए उसे अस्पताल में भर्ती करवाए जाने की मांग की। इस पर उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि रिम्स अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबीयत सामान्य है।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तानपरस्त मुसलमान अटका रहे रोड़े 

लालू ने लगाए कई आरोप

इससे इतर लालू ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली एम्स में मेरा पूरा इलाज नहीं होने दिया गया। अभी मेरा मात्र 25 फीसदी इलाज ही हुआ था कि मुझे छुट्टी देते हुए रांची भेज दिया गया है। रांची के लिए ट्रेन से आने के दौरान मेरा साथ किसी डॉक्टर को भी नहीं भेजा गया। केंद्र ने साजिश रचते हुए मुझे जबरन डिस्चार्ज करवा दिया है।


बोले- मोदी को सबक सिखाने की रणनीति

लालू यादव ने इस दौरान कहा कि वह पीएम मोदी को सबक सिखाने के लिए दिल्ली में राजनेताओं से मुलाकात कर रहे थे। इससे केंद्र सरकार घबरा गई और मुझे जबरन इलाज पूरा करने से पहले ही रांची भिजवा दिया गया है। 

ये भी पढ़ें-  मनी लाउंड्रिंग मामले में पूर्व वित्तमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी को ईडी ने कोलकाता किया तलब

डॉक्टर बोले- अब ठीक हैं

इस पूरे मामले में रांची के रिम्स अस्पताल के डॉक्टर लाल मांझी ने कहा कि लालू यादव ने रांची आने पर तबीयत खराब होने की बात कही थी, लेकिन अब वह ठीक हैं। उनकी तबीयत सामान्य है। उन्हें जरूरी गोलियां दी जा रही हैं। 

Todays Beets: