Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिवाली से पहले छोटे उद्योगों को पीएम ने दिया तोहफा, मात्र 59 मिनट में मिलेगा 1 करोड़ का लोन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिवाली से पहले छोटे उद्योगों को पीएम ने दिया तोहफा, मात्र 59 मिनट में मिलेगा 1 करोड़ का लोन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवाली से पहले लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। पीएम ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए 59 मिनट ऋण की योजना शुरू की है। इस योजन से छोटे उद्योगों के विकास में सहायता मिलेगी। बता दें कि 59 मिनट ऋण योजना केंद्र की ‘‘सपोर्ट एंड आउटरीच निशिएटिव’’ (एमएसएसईएस) के अंतर्गत शुरू की जाएगी। विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि एमएसएमई के क्षेत्र में लोगों को रोजगार मुहैया कराने के सबसे ज्यादा अवसर हैं। 

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 59 मिनट के पोर्टल लांचिंग के एलान के बाद कहा, ‘‘मैंने आपके लिए 59 मिनट ऋण अनुमोदन पोर्टल का फैसला किया है। यानि महज 59 मिनट में एक करोड़ रुपये का लोन मिल जाएगा। इसने एमएसएमई व्यवसायियों को पहले से ही लाभ पहुंच रहा है।’’ मोदी सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों के लिए 12 बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। जिनका असर भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत की उपलब्धि की तारीफ करते हुए उसे अविश्वसनीय भी बताया।

ये भी पढ़ें - राममंदिर विवाद पर पूर्व जज का बड़ा बयान, कहा- संभव है अध्यादेश लाकर मंदिर निर्माण


यहां बता दें कि प्रधानमंत्री ने बताया कि नए पोर्टल का एड्रेस प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीएसटी के तहत पंजीकृत एमएसएमई इकाइयां अब नई पोर्टल सुविधा के माध्यम से सिर्फ 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक का ऋण हासिल कर सकती हैं। पोर्टल का वेब एड्रेस https://www.psbloansin59minutes.com/home  है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड कंपनियों को 1 करोड़ रुपये से कम का लोन लेने पर ब्याज दर में 2 फीसदी की ब्याज सहायता देने की भी घोषणा की है।

एमएसएमई क्षेत्र की इकाइयों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने के लिए पीएम ने कहा कि इंस्पेटक्टर किस फैक्ट्री में निरीक्षण के लिए जाएगा, यह कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से तय होगा। इसके साथ ही जांच करने वाले अधिकारी को 48 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर डालनी होगी।  

Todays Beets: