नई दिल्ली/ वाशिंगटनः अमेरिका में भारतीयों के प्रति नफरत बढ़ रही है। इसका सबूत हैं, वहां 10 दिन में भारतीयों में हुए 3 हमले। इन हमलों में एक भारतीय की मौत हो गई है, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। तीसरे मामले में एक भारतीय युवती से ट्रेन में बदतमीजी की गई थी। अमेरिकियों के मन में पल रही घृणा को भारतीय सिख युवक दीपराय के साथ हुआ किस्सा सामने लाता है।
ये भी पढ़ें -अमेरिका ने एच-1बी वीजा पर भारत को दी राहत, कहा- वीजा को लेकर कड़ाई हमारी प्राथमिकता में नहीं
धक्का दिया और मार दी गोली
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीप ने अमेरिका में एक सिख नेता को बताया है कि जब वह केंट में अपने घर के बाहर ड्राइव वे में कार साफ कर रहे थे, तो एक लंबा-चौड़ा शख्स वहां आया। उसने आधे चेहरे पर नकाब पहन रखा था। उसने पूछा कि यहां पर कार क्यों धो रहे हो. इसी बात पर बहस होने लगी औऱ उसने दीप से कहा कि तुम कहां से आए हो. तुम अपने घर लौट जाओ. यह कहने के साथ ही उसने दीपराय को धक्का देकर गिरा दिया और फिर बंदूक निकालकर फायर कर दिया। गोली दीप की बांह में लगी। इसके बाद हमलावर भाग गया।
ये भी पढ़ें -हाथ-पैर नहीं होने के बावजूद निकोलस बने दुनिया के लिए मिसाल, दे रहे जिन्दगी जीने की सीख
भारत बना अमेरिका पर दबाव
इस बीच भारत ने अमेरिका पर दबाव बनाने की कोशिश की है और लगातार हो रहे हमलों पर चिंता जाहिर की है। अमेरिका ने भी कहा है कि वह इन घटनाओं से चिंतित है औऱ भरोसा दिलाया है कि इन पर तेज कार्रवाई करेगा। अमेरिका में भारत के एम्बेसडर नवतेज सरना ने ये मामला अमेरिकी एडमिनिस्ट्रेशन के सामने उठाया है। दूसरी तरफ, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को दीप के पिता सरदार हरपाल सिंह से बात की और घटना को लेकर दुख जताया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे सुनकर यह दुख हुआ कि दीप राय पर हमला हुआ है। मैंने दीप के पिता हरपाल से बात की है।
ये भी पढ़ें -अपनी धरती जैसे ग्रह मिले, 10 गुना बड़ा सूर्य है, पानी है और जीवन की संभावना भी