Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सभी जवानों के परिवारों का कल्याण और सैन्य तैयारियां होंगी मेरी प्राथमिकताओं में - रक्षा मंत्री सीतारमण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सभी जवानों के परिवारों का कल्याण और सैन्य तैयारियां होंगी मेरी प्राथमिकताओं में - रक्षा मंत्री सीतारमण

नई दिल्ली । देश की पही पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री निर्मल सीतारमण ने गुरुवार को अपने नए पद का कामकाज संभाला। इस दौरान उनके सामने पूर्व सैनिकों के कल्याण के मुद्दे को एजेंडे के शीर्ष पर रखा गया। वहीं नवनियुक्त रक्षामंत्री ने इस दौरान आश्वासन दिया कि सैनिकों के परिवार कल्याण के हितों का अच्छी तरह ध्यान रखा जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकताओं में निश्चित रूप से सशस्त्र बलों को मजबूत करना होगा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनमें इस पद के लिए सुयोग्य पात्र समझने और उन्हें यह जिम्मेदारी देने के लिए आभार भी प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने 8685 पूर्व सैनिकों के लिए 13 करोड़ रुपये के एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर भी किए।

ये भी पढ़ें - रेल हादसा- दिल्ली के शिवाजी स्टेशन पर रांची-राजधानी पटरी से उतरी

सैन्य तैयारी और लंबित मुद्दों का होगा समाधान

इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अपनी प्राथमकिताओं के बारे में बताते हुए कहा कि सशस्त्र बलों की हर तरह की तैयारी, उनके लंबित मुद्दों का समाधान और सैनिकों के परिवारों के कल्याण की दिशा में काम करना मेरे मंत्रालय की प्राथमिकता होगी।  तीनों सेनाओं की तैयारी पर मेरे सबसे ज्यादा जोर रहेगा। उन्होंने कहा- मेरी प्राथमिकता निश्चित रूप से सशस्त्र बलों की तैयारी होगी। यह महत्वपूर्ण है कि सशस्त्र सेनाओं को अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए जरूरी साजो सामान मुहैया कराया जाना है। उन्होंने कहा की मैं प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल की सलाह से सभी लंबित मुद्दों का समाधान करूंगी। 

ये भी पढ़ें - 93 का मुंबई ब्लास्ट - ताहिर-फिरोज को सजा-ए-मौत, दोषी अबु सलेम और करीमुल्ला को आजीवन कारावास

मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाएंगे


इस दौरान रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आयात पर निर्भरता कम करने पर जोर देते हुए सीतारमण ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों से रक्षा क्षेत्र में क्षमता बढाने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ को आगे बढ़ाना जरूरी है। प्रौद्योगिकी हासिल करने के साथ ही हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि देश को तो इससे फायदा हो ही हमारे उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी जगह बनायें। 

ये भी पढ़ें - निर्मला सीतारमण ने संभाली रक्षा मंत्रालय की कमान, पूर्व रक्षा मंत्री अरुण जेटली भी रहे मौजूद 

सैनिक सबसे कठिन हालातों में रहते हैं

निर्मला सीतारमण ने इस दौरान कहा कि मैं एक पल के लिए भी नहीं भूलूंगी कि हमारे जवान देश की रक्ष के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर करने से पीछे नहीं हटते। ऐसे में उनके परिवार के कल्याण के लिए हमें बेहतर काम करने होंगे। इस दौरान उन्होंने सशस्त्र सेना ध्वज दिवस कोष से 8,685 पूर्व सैनिकों, विधवाओं और आश्रितों के लिए 13 करोड़ रूपये से अधिक का अनुदान जारी किया।

ये भी पढ़ें - ओडिशा में किसी से गठबंधन नहीं करेंगे, अकेले लड़कर जीतेंगे 120 सीटें- अमित शाह

Todays Beets: