Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब की ‘ज्ञानवाणी’, कहा- बत्तखों के पानी में तैरने से आॅक्सीजन का स्तर बढ़ता है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब की ‘ज्ञानवाणी’, कहा- बत्तखों के पानी में तैरने से आॅक्सीजन का स्तर बढ़ता है

अगतल्ला। अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने एक बार फिर से अजीबोगरीब बयान दिया है। बिप्लब देब ने कहा कि तालाबों में बत्तखों के तैरने से पानी में आॅक्सीजन का स्तर बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जब बत्तखें तैरती हैं तो वह पानी में रिसाइकल करती जाती हैं। इस दौरान उन्होंने बत्तख पालन पर जोर देते हुए कहा कि इससे कड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी मिल सकता है। इससे पहले भी बिप्लब देब महाभारत काल में टेक्नोलाॅजी होने जैसा बयान दे चुके हैं। 

गौरतलब है कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पहले भी कई बार इस तरह के बयान दे चुके हैं। बत्तखों के पानी में तैरने से आॅक्सीजन का स्तर बढ़ने वाला बयान देने के बाद उन्होंने कहा सरकार तालाबों और नदियों के किनारे रहने वाले ग्रामीणों को 50 हजार बत्तख देने की योजना बना रही है। सीएम ने कहा कि बत्तखों के पालन से पर्यावरण की सुरक्षा भी मुमकिन हो सकेगी साथ ही मछलियों को ज्यादा मात्रा में आॅक्सीजन मिलेगी। मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा कि बत्तख की बीट से मछलियों को काफी फायदा होता है और वे तेजी से विकसित होती हैं।


ये भी पढ़ें - राहुल गांधी ने एक बार फिर से भाजपा पर किया हमला, कहा-सरकार का विरोध करने वालों को मारो गोली, ...

यहां बता दें कि इससे पहले भी वे महाभारत के समय टेक्नोलाॅजी होने की बात कह चुके हैं। इसके साथ ही विश्व सुंदरी डायना हेडन को लेकर भी उन्होंने एक विवादास्पद बयान दिया था। अब अपने नए बयान से उन्होंने अपने विरोधियों को हमला करने का एक और मौका दे दिया है। 

Todays Beets: