Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी ने हार स्वीकार की, ट्वीट कर लिखा- नई सरकारों को बधाई, मेरे कांग्रेसी भाई-बहनों पर मुझे गर्व 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी ने हार स्वीकार की, ट्वीट कर लिखा- नई सरकारों को बधाई, मेरे कांग्रेसी भाई-बहनों पर मुझे गर्व 

नई दिल्ली । गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को तीसरे पहर अपनी हार स्वीकार की। उन्होंने दो ट्वीट कर अपना बातों को जनता के सामने रखा। हालांकि एक ओर जब दिल्ली में दोनों राज्यों में हार के बाद कांग्रेस की प्रेस कॉंफ्रेंस चल रही थी, इस दौरान राहुल गांधी ने ट्वीट कर हिमाचल और गुजरात की जनता को बधाई थी, साथ ही दोनों राज्यों की जनता के फैसले को स्वीकार करने की बात लिखी। उन्होंने दोनों राज्यों की जनता द्वारा उन्हें दिए गए प्यार के लिए अपना आभार प्रकट किया। साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भी आभार प्रकट किया। हालांकि इससे इतर भाजपा पर कई आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर कांग्रेस की दिल्ली में चल रही प्रेस कॉंफ्रेंस में चलता रहा। 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने जीत के लिए जातिवाद को भड़काया, लेकिन भाजपा की जीत वंशवास, तुष्टिकरण पर विकास की जीत  - अमित शाह

 

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। हालांकि सुबह के सत्र में जब गुजरात में भाजपा और कांग्रेस की सीटों का रुझान एक समान चल रहा था, तब सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के घर का रुख किया था। उस दौरान माना जा रहा था कि कुछ खास बयान थोड़ी ही देर में कांग्रेस की ओर से आएगा, लेकिन दिन ढलने के साथ ही भाजपा आगे बढ़ गई, हालांकि तीसरे पहले तक भाजपा की यह बढ़त घटती गई। इस सब के बीच 4.20 बजे के करीब राहुल गांधी ने दो ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। 

 

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी को जीत के लिए दी बधाई, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

अपने पहले ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा-कांग्रेस पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता के फैसले का स्वागत करता है और दोनो राज्यों की नई सरकार को बधाई देती है। मैं दोनों की राज्यों की जनता को आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे प्यार दिया। वही अपने दूसरे ट्वीट में राहुल ने लिखा-मेरे कांग्रेसी भाई-बहनों आप सभी ने मुझे गर्व करने का मौका दिया है। आप लोगों ने सबको दिखा दिया कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत साहस और सौम्यता है।

ये भी पढ़ें- ईवीएम से छेड़छाड़ का किसी को शक न हो इसलिए भाजपा ने कांग्रेस को 80-82 सीट दीं - हार्दिक पटेल

 

Todays Beets: