Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अभी अभी...मानेसर में हंगामे के बीच मारुति सूजुकी का प्लांट हुआ बंद, जानिए क्या है कारण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अभी अभी...मानेसर में हंगामे के बीच मारुति सूजुकी का प्लांट हुआ बंद, जानिए क्या है कारण

मानेसर । हरियाणा के मानेसर स्थित मारुति सूजुकी प्लांट को गुरुवार बंद कर दिया गया है। प्लांट को बंद करने का कारण कोई हंगामा या आर्थिक मंदी से जुड़ा कोई फैसला नहीं बल्कि खबर है कि प्लांट में एक बाघ घुस आया है। प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाघ की फोटो कैद हो गई है, जिसकी सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मामले की तफ्तीश में लगे हैं, साथ ही बाघ को पकड़ने के लिए रणनीति बना रहे हैं। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाघ के आकार और उसकी शक्ति का अंदाजा लगाया जा रहा है। इसके साथ ही मौके पर पहुंचकर प्लांट में बाघ से जुड़े निशानों को खंगाला जा रहा है। इस बात की भी तफ्तीश की जा रही है कि क्या यह एक ही है या ये जोड़ों में आए हैं। 

ये भी पढ़ें- बलात्कारी राम रहीम के हर राज से उठेगा पर्दा, हनीप्रीत का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट


बता दें कि गुरुवार सुबह सूचना मिली की मारुति सूजुकी के मानेसर स्थित प्लांट में एक बाघ घुस गया है। इसकी सूचना मिलने पर प्लांट को बंद कर दिया गया। साथ ही सभी कर्मचारियों को प्लांट से बाहर कर दिया गया है। प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाघ की तस्वीर देखी गई है, जिसके आधार पर पाया गया है कि मौजूद बाघ एक व्यस्क है। यह लोगों के लिए खतरा बन सकता है, इसलिए प्लांट के आसपास भी लोगों को सचेत कर दिया गया है। सूचना पाकर वन विभाग के कई अधिकारी ओर कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। बाघ को पकड़ने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। 

ये भी पढ़ें- विवादास्पद राधेमां थाने में एसएचओ की कुर्सी पर जा बैठी, पुलिसवाले खड़े होकर आशिर्वाद लेते दिखे

Todays Beets: